Home विविध केरियर/रोज़गार मध्य प्रदेश के सहकारी बैंक में भर-भरकर निकलीं नौकरियां

मध्य प्रदेश के सहकारी बैंक में भर-भरकर निकलीं नौकरियां

0

बैंक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) में जॉब पाने का अच्छा मौका है। हाल ही में बैंक ने 197 पदों पर वैकेंसी निकाली है। बैंक की इस भर्ती के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? एज लिमिट क्या होनी चाहिए? जानिए

एमपी में अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (Apex Bank) ने बैंक कैडर ऑफिसर, बैंकिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर कैडर ऑफिसर की वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर 5 अगस्त 2024 से ऑलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2024 है।

वैकेंसी डिटेल्स

एमपी सहकारी बैंक की इस भर्ती में किस पद पर कितनी वैकेंसी निकाली गई हैं? इसकी विस्तारित डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।

पद का नामवैकेंसी
असिस्टेंट मैनेजर
असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर79
विभिन्न ग्रेड में कैडर ऑफिसर95
कुल पद197

शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीई/बीटेक की डिग्री/ग्रेजुएशन/पीजी/एमसीए आदि की डिग्री होनी चाहिए। असिस्टेंट मैनेजर प्रोग्रामर के लिए काम का अनुभव भी मांगा गया है। उम्मीदवार इसकी डिटेल्स वैकेंसी के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- MP Apex Bank Recruitment 2024 Official Notification Download PDF

एज लिमिट

  • आयुसीमा- फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। महिलाओं और अन्य आरक्षित वर्गों को इसमें छूट दी गई है।
  • आवेदन शुल्क- एसएसी/एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 918 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य वर्गों के लिए यह शुल्क 1218 रुपये निर्धारित किया गया है।
  • यन प्रक्रिया- इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

इस सरकारी नौकरी पर उम्मीदवार आखिरी तारीख या इससे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट apexbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बिना एग्जाम फीस सब्मिट किए फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। वैकेंसी से संबंधित अन्य किसी डिटेल्स के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Exit mobile version