Home खेती किसानी कृषि वार्ता किसानों को रागी के बीज के साथ एक शर्ट मुफ्त मिलेगी

किसानों को रागी के बीज के साथ एक शर्ट मुफ्त मिलेगी

0

किसानों के लिए एक शानदार ऑफर चल रहा है। खरीफ सीजन में कई किसान रागी की खेती भी करते हैं। रागी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जिसकी वजह से यह बाजार में अच्छे दाम पर बिक जाती है। समय के साथ मोटे अनाज की मांग बढ़ती जा रही है, इसलिए किसान भी मोटे अनाज की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

अगर आप मोटे अनाज की खेती में रुचि रखते हैं तो आपको बता दें कि इस समय पर सरकारी दुकान पर जबरदस्त ऑफर चल रहा है। एक बार में 5 किलो रागी के बीज खरीदने पर एक शर्ट मुफ्त दी जा रही है। तो आइए आपको बताते हैं कि किस किस्म के बीज मिलेंगे, क्या कीमत होगी, कहां से खरीदें।

रागी के कौन से किस्म के बीज मिलेंगे?

सबसे पहले हम बीजों के बारे में जानेंगे जो ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं. किसानों को रागी के VL-376 किस्म के बीज मिल रहे हैं जो ब्लास्ट रोग के प्रतिरोधी हैं. ये 100 से 110 दिन में तैयार हो जाते हैं. अगर पानी की समस्या है या सूखा इलाका है तो ऐसे इलाकों में ये बीज लगाए जा सकते हैं. रागी के इन बीजों के पैकेट पर लिखा होता है कि ये उन्नत बीज भरपूर फसल और खुशहाली के लिए हैं.

बीजों की कीमत और कहां से खरीदें

हम जिस सरकारी स्टोर की बात कर रहे हैं वो दरअसल, नेशनल सीड कॉरपोरेशन का ऑनलाइन स्टोर है जहां से आप घर बैठे रागी के बीज मंगवा सकते हैं और एनएससी के ऑनलाइन स्टोर पर रागी के VL-376 किस्म के बीज की कीमत 422 रुपये प्रति 5 किलो रखी गई है जो 19% छूट के बाद किसानों को उपलब्ध हो जाएगी. एक बार में एक शर्ट फ्री मिल सकती है. ये ऑफर 28 मई तक रहेगा इसलिए 28 मई से पहले ही मंगवाना होगा. किसान अपने किसी भी पते पर मंगवा सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version