Home खेती किसानी कृषि वार्ता छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले से फर्जी किसानों का खुलासा,धान खरीदी पर रोक…

छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले से फर्जी किसानों का खुलासा,धान खरीदी पर रोक…

0

 एमसीबी जिले से फर्जी किसानों का खुलासा हुआ है. कलेक्टर के आदेश के बाद हुई जांच में कुल 114 किसानों का खुलासा हुआ है. इस मामले का खुलासा जारी आधिकारिक लिस्ट के साथ मिलान करने के दौरान हुआ.

छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के केल्हारी तहसील में फर्जी किसानों की बड़ी संख्या का खुलासा हुआ है. जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश पर हुई जांच में 114 किसानों के फर्जी वन अधिकार पत्र पाए गए. सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय द्वारा जारी 221 वन अधिकार पत्र धारकों की सूची के जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया. जांच में पाया गया कि इन 114 किसानों का पंजीयन वन अधिकार पत्रधारी (Forest Rights Holder) के रूप में हुआ था, जबकि उनके प्रमाणपत्र असली नहीं हैं. इसे गंभीर मामला मानते हुए कलेक्टर ने इन किसानों से धान खरीद प्रक्रिया को तुरंत स्थगित करने का आदेश दिया है.

कलेक्टर ने अधिकारी को दिए निर्देश

एमसीबी जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इन फर्जी किसानों से किसी भी प्रकार की धान खरीदी नहीं होनी चाहिए. आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 114 फर्जी किसानों का खुलासा उनके प्रमाणपत्र की जांच के दौरान किया गया. जिसके बाद कलेक्टर ने एक्शन लिया.

जारी है कार्रवाई

जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने मामला सामने आने के बाद धान खरीदी से संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए. कलेक्टर का कहना है कि फर्जीवाड़े की जांच अभी जारी है और इस मामले में संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version