Home खेती किसानी कृषि कार्यों के लिए एडवाइजरी जारी, किसान जरूर अपनाएं ये टिप्स

कृषि कार्यों के लिए एडवाइजरी जारी, किसान जरूर अपनाएं ये टिप्स

0

जुलाई के पहले पखवाड़े में मौसम की स्थिति के अनुसार कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सुझाव दिए हैं ताकि गुणवत्ता के साथ अच्छी पैदावार हासिल की जा सके और अधिक लागत और नुकसान से बचा जा सके. कहा गया है कि मौसम की स्थिति के अनुसार किसान खेती कार्यों को शुरू करें. यूपी, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब समेत दूसरे राज्यों के किसान एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.

भारतीय कृषि मौसम परामर्श सेवा के बुलेटिन में पूरे देश के अधिकांश हिस्सों में जुलाई के पहले सप्ताह में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान लगाया गया है. एक्सटेंडेड रेंज वेदर फॉरकास्ट के आधार पर भारतीय कृषि अनुसंधान परियोजना ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें केंद्रीय सूखा क्षेत्र कृषि अनुसंधान संस्थान (CRIDA) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विशेषज्ञों ने राज्य के किसानों के लिए उनके जलवायु और आगामी दो सप्ताह की बारिश के आधार पर खेती के लिए सुझाव दिए हैं. इन सुझावों को अपनाकर किसान अपनी खेती को बेहतर करने और अच्छी क्वालिटी के साथ बंपर उपज हासिल कर सकते है.

पहाड़ी राज्यों के किसानों के लिए सुझाव

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के लिए पहले सप्ताह में सामान्य से कम और दूसरे सप्ताह में सामान्य बारिश का अनुमान है. किसानों को सब्जियों (खीरा और टमाटर) में निराई और आवश्यकता अनुसार सिंचाई की सलाह दी जाती है. मूंग और कुल्थी की अनुशंसित किस्मों की बुवाई की सलाह दी जाती है. बीज दर 8 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से रखने की सलाह दी जाती है. मटर में जड़ सड़न रोग को नियंत्रित करने के लिए 10 ग्राम कार्बेन्डाजिम और 10 लीटर पानी में 1 ग्राम स्ट्रेप्टोसाइक्लिन का ड्रेसिंग करने की सलाह दी जाती है. कद्दू वर्गीय सब्जियों में डाउनी मिल्ड्यू रोग के नियंत्रण के लिए डाइथेन एम-45 @ 2.5 ग्राम/लीटर पानी में छिड़काव करने की सलाह दी जाती है.

जम्मू और उत्तराखंड के किसान करें ये काम

जम्मू में पहले सप्ताह में सामान्य से कम और दूसरे सप्ताह में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. इस सप्ताह बारिश होने के बाद मक्का की बुवाई 8-10 किलोग्राम प्रति एकड़ की बीज दर से करने की सलाह दी जाती है. उत्तराखंड में पहले सप्ताह में सामान्य से कम और दूसरे सप्ताह में सामान्य बारिश होने की संभावना है. किसानों को खरीफ फसलों जैसे रागी, मक्का, सोयाबीन और अन्य दलहन फसलों की बुवाई जारी रखने की सलाह दी जाती है. धान की रोपाई को जारी रखने की सलाह दी जाती है. रागी और बार्नयार्ड मिलेट की बुवाई करने की सलाह दी जाती है और फसल के खेतों में उचित जल निकासी बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

यूपी और पंजाब के किसान इन बातों का रखें ध्यान

उत्तर प्रदेश में जुलाई के पहले सप्ताह में सामान्य से अधिक और दूसरे सप्ताह में सामान्य बारिश का अनुमान है. इसके लिए किसानों को निम्नलिखित सुझाव दिए गए हैं-

  1. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को सुझाव दिया गया है कि वे खरीफ मक्का की हाईब्रिड किस्मों की बुवाई करें.
  2. बीज दर 8 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से बुवाई करें.
  3. दूसरे सप्ताह से बाजरा की बुवाई 2 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से करने की सलाह दी जाती है.
  4. खरीफ सीजन के लिए सब्जियों की नर्सरी तैयार कर रहे किसानों को नर्सरी बेड ऊंचा रखकर सब्जियों की बुवाई की सलाह दी जाती है.
  5. पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसान अगर मक्का की बुवाई करना चाहते हैं, तो उन्हें मक्का फसल के लिए जमीन तैयार करने की सलाह दी जाती है और बारिश खुलने पर मक्का की बुवाई करें.
  6. पंजाब में पहले सप्ताह में सामान्य से कम और दूसरे सप्ताह में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
  7. गुलाबी बॉलवर्म कीट के नियंत्रण के लिए उचित उपाय अपनाएं.
  8. धान की फसल में जड़-गांठ सूत्रकृमि रोग के प्रबंधन के लिए सरसों की खली @40 ग्राम प्रति वर्ग मीटर को बुवाई से 10 दिन पहले अंतिम तैयारी की जुताई के बाद वर्षा के बाद लगाने की सलाह दी जाती है.
  9. महाराष्ट्र के किसान इन फसलों की बुवाई करें

महाराष्ट्र के परभणी एरिया के किसान खरीफ ज्वार की बुवाई 7 जुलाई तक कर सकते हैं. सब्जियों जैसे भिंडी, करेला, तुरई, कद्दू आदि की बुवाई और बैंगन, टमाटर और मिर्च की 45 दिनों पुरानी पौधों का रोपण साफ मौसम में करने की सलाह दी जाती है. साइट्रस में पोषक तत्वों की कमी दिखाई देने पर 50 ग्राम केलेटेड जिंक और 150 ग्राम 13:00:45 को 10 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करने की सलाह दी जाती है.विदर्भ एरिया जिन क्षेत्रों में पर्याप्त वर्षा हुई है, वहां सोयाबीन, कपास, तुअर, उर्द, मूंग, ज्वार आदि खरीफ फसलों की बुवाई करने की सलाह दी जाती है और सब्जियों जैसे मिर्च, टमाटर और बैंगन की नर्सरी बुवाई जारी रखें. मध्य महाराष्ट्र के किसान तुअर, उर्द, मूंग और सोयाबीन जैसी खरीफ फसलों की बुवाई  जारी रखने की सलाह दी जाती है. प्याज, बैंगन, मिर्च और टमाटर के नर्सरी पौधों को उगाने के लिए खेत की तैयारी की सलाह दी जाती है. बीज बोने के बाद हल्की सिंचाई और बाद में बाढ़ द्वारा सिंचाई की सलाह दी जाती है. कोंकण एरिया के किसान खरीफ धान की बुवाई की सलाह दी जाती है. बरसाती मौसम और सामान्य से अधिक वर्षा की पूर्वानुमान को देखते हुए, धान की नर्सरी, हल्दी, मूंगफली, बागवानी और सब्जियों से अधिक पानी निकालने की सलाह दी जाती है और नए लगाए गए आम, काजू, नारियल और सुपारी को यांत्रिक समर्थन देने की सलाह दी जाती है.

छत्तीसगढ़ के किसान इन फसलों की खेती पर दें ध्यान

छत्तीसगढ़ में जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में सामान्य से अधिक वर्षा होगी. किसानों को खरीफ मौसम में धान की उन्नत शीनल किस्मों के बीज व्यवस्था करने की सलाह दी जाती है.बरसात के मौसम की सब्जियों जैसे भिंडी, बैंगन, मिर्च, खीरा, लौकी, मूली, फूलगोभी आदि की नर्सरी खेती के लिए खेत तैयार करने की सलाह दी जाती है और बीजों की व्यवस्था करने की सलाह दी जाती है.अदरक, हल्दी, हाथी याम और अरबी जैसी फसलों में मल्चिंग की सलाह दी जाती है और बरसात के मौसम से पहले निकासी चैनल बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

Exit mobile version