अगर आपको गार्डनिंग करने का, पौधे लगाने का शौक है लेकिन पौधों की केयर करने के मामले में आप थोड़े से आलसी हैं, और इस कारण आपके पौधों को नुकसान उठाना पड़ता है.
कई पौधे ऐसे होते हैं जिनका ध्यान ना रखा जाए तो तो वो पौधे मर जाते हैं, लेकिन ZZ प्लांट की खास बात यह है कि अगर ध्यान नहीं रखते हैं तो यह काफी अच्छा ग्रोथ करता है. वहीं, इस प्लांट को हल्के धूप की जरूरत होती है. साथ ही इसे महीने में केवल एक बार पानी की जरूरत होती है.
एयर प्लांट की खास बात यह है कि इसे बहुत छोटे गमले में भी उगाया जा सकता है और यह बिना मिट्टी के भी सरवाइव कर लेती हैं. बात करें पानी की तो इसका काम स्प्रे करने से भी चल जाता है. इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है.