Home खेती किसानी कृषि वार्ता छत पर बागवानी करने के लिए बिहार में 50 फीसदी सब्सिडी 

छत पर बागवानी करने के लिए बिहार में 50 फीसदी सब्सिडी 

0

जिन लोगों के पास बागवानी के लिए जमीन नहीं होती ऐसे कई लोग अपने घरों की छत पर भी सब्जियां और फल उगाते हैं. ऐसा करने वाले लोगों के लिए सरकार ने हाथ बढ़ाया और उन्हें सब्सिडी देने की घोषणा की है. किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती है. ऐसे ही अब बिहार सरकार ऐसे लोगों के लिए सब्सिडी योजना के लेकर आई है जो अपनी छत पर जैविक खेती करने के इच्छुक हैं.

आधा पैसा देगी बिहार सरकार

बिहार सरकारके एक आदेश के अनुसार छत पर बागवानी करने के लिए बिहार के नागरिकों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. इस प्रकार की बागवानी के लिए अधिकतम लागत राशि सरकार ने पचास हजार रुपये तय की है. जिसमें से पचास फीसदी यानी 25,000 रुपये का खर्च सरकार देगी और बाकी का खर्च खुद को ही करना होगा. बिहार सरकार अधिकतम 25,000 रुपये की सब्सिडी देगी.
इन सब्जियों और फलों को उगाने पर मिलेगी सब्सिडी

इस सब्सिडी का लाभ सब्जियों और फलों को उगाने पर ही मिलेगा. इच्छुक व्यक्ति मिर्च, गोभी, टमाटर, गाजर, मूली, बैंगन, पत्तेदार सब्जियां, भिंडी, कद्दू, जैसी सब्जियां उगा सकते हैं. इसके साथ ही पपीता, कागजी नींबू, अमरूद, आम्रपाली आम, अंजीर, अनार, जैसे फलों के पौधे भी लगाए जा सकते हैं. औषधीय पौधे जैसे कड़ी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास, एलेवीरा, और अश्वगंधा जैसे पौधे उगाने पर भी लाभ दिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन –

जो भी व्यक्ति बिहार सरकार की सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाईट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करते ही कई योजनाओं की जानकारी सामने आ जाएगी. जिसमें छत पर बागवानी करने के विकल्प पर क्लिक करके योजना का लाभ लिया जा सकता है. इसमें आपको अपने काम की सारी जानकारी देनी होगी.

Exit mobile version