बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा, मामा अभिषेक बच्चन और नानी जया बच्चन से भी ज्यादा पॉपुलर हैं. नव्या एक आंत्रप्योन्र भी है. नव्या ‘व्हाट द हेल विद नव्या’ के नाम से एक पॉडकास्ट भी चलाती हैं. इसके अलावा नव्या अपने पिता के बिजनेस में भी हाथ बंटाती हैं.
हाल ही में नव्या नवेली नंदा का एक इंस्टाग्राम पोस्टो खूब वायरल हो रहा है. नव्या की तरफ से 5 अप्रैल को की गई इस पोस्ट को दो घंटे के अंदर ही 30 हजार से ज्यादा लाइक किया. पोस्ट किए गए तस्वीरों में नव्या ट्रैक्टरों के बीच अपने पिता के साथ दिखाई दीं.
नव्या नवेली नंदा कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह पिता के साथ उनकी कंपनी का दौरा करते हुए नजर आईं, दरअसल नव्या के पिता निखिल नंदा कृषि से संबंधित प्रोडक्ट बनाते हैं. नव्या ने पिता के साथ कृषि-संबंधी फैमिली बिजनेस को देखने के लिए उन्होंने अपने पिता के साथ मध्य प्रदेश में एक साइट का दौरा किया.
शेयर किए गए पोस्ट के एक फोटो में, नव्या नवेली नंदा कई ट्रैक्टरों के बीच निखिल नंदा के साथ चलते हुए दिखीं, उनके चेहरों पर मुस्कान थी. वहीं एक वीडियो में उनकी कंपनी के लोगों पगड़ी पहनाकर स्वागत किया है.
नव्या नवेली नंदा ने इन फोटोज-वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने डीलर और कस्टमर्स से बात की और ग्राउंड रियलिटी को जानने की कोशिश की. एक तस्वीर में उनके पिता निखिल नंदा किसी किसान को एक ट्रैक्टर की चाबी सौंपते हुए नजर आ रहे हैं.
नव्या की ये तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं शेयर किए गए पोस्ट पर फैंस कमेंट कर नव्या और उनके पिता की तारीफें कर रहे हैं. किसानों के लिए ऐसे काम करने के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं.