Home खेती किसानी किसानों के लिए वरदान है अरहर की ये किस्म!

किसानों के लिए वरदान है अरहर की ये किस्म!

0

पूर्वांचल में अरहर का उत्पादन लगातार घट रहा है.इसे देखते हुए पद्मश्री से सम्मानित किसान चंद्रशेखर सिंह ने एक खास वैरायटी को तैयार किया है जिसे उन्होंने वसुंधरा बादशाह नाम दिया है. अरहर की यह वैरायटी किसानों को खूब पसंद आ रही है. इस वैरायटी की सबसे खास बात है जिसकी बुवाई जुलाई में की जाती है । वहीं 240 दिनों में या वैरायटी तैयार हो जाती है .अरहर की इस वैरायटी का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 35 कुंतल तक है . वही इस वैरायटी की सबसे खास बात है कि इसकी दाल खाने में काफी मीठी होती है . पोषक तत्वों से यह वैरायटी भरपूर है. इसमें प्रोटीन की मात्रा काफी अच्छी है

विकासशील किसान चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि धान, गेहूं, अरहर और चना के बीज पर लगातार प्रयोग करके अच्छी नस्ल को किसानों तक पहुंचाया है जिससे किसानों को काफी लाभ मिला है। चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि नई प्रजाति पर काम करने के लिए सम्‍मान मिला है। बाबा विश्वनाथ, नीलकंठ, मयूरी, दामिनी जैसे बीज काफी सफल रहे हैं। उनके पिता भी अच्छे बीज पर काम करते रहे। चंद्रशेखर सिंह चार भाइयों में सबसे बड़े हैं इनके सभी भाई बीज पर ही काम करते हैं।

राष्ट्रपति पुरस्कार से भी हुए हैं सम्मानित

अच्छी बीज के लिए चंद्रशेखर सिंह को कई पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि 2010 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के हाथों राष्ट्रपति पुरस्कार मिला। वर्ष 2008 में प्रगतिशील किसान अवार्ड मिला। 2013 में 1 लाख का पुरस्कार मिला। जगजीवन राम पुरस्कार के अलावा अन्य कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

Exit mobile version