कानपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने एक ऐसी आटा चक्की बनाई है, जिसे साइकिल की तरह चलाने पर गेहूं पिस जाएगा। इससे दो फायदे होंगे, एक तो कसरत हो जाएगी दूसरी बिजली भी बचेगी। यह मॉडर्न वर्क आउट एंड ग्राइंडिंग मशीन छात्र अमन शर्मा, प्रियंका शर्मा, शौर्य वर्मा, मो. हुसैन और अनिल कुशवाहा ने बनाई है। छात्रों ने इस मॉडल को शनिवार को आयोजित वार्षिकोत्सव उमंग-2020 में प्रदर्शित किया।
ऐसे बनाई साइकिल वाली आटा चक्की
इस मशीन में एक साइकिल के फ्रेम का उपयोग किया गया है। फ्रेम की साफ्ट (रॉड) में सर्कुलर स्टोन (दो) फिट किया गया है। इस स्टोन को बेल्ट के माध्यम से मोटर से जोड़ दिया है। जब आप साइकिल के फ्रेम में बैठकर पैडल चलाएंगे तो स्टोन भी घूमेगा। इन स्टोन के बीच में जब गेहूं पहुंचता तो वह पिस जाता है।
इन मॉडलों ने भी लूटी वाहवाही
वार्षिकोत्सव के मौके पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने कई मॉडल दिखाए। केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा एमन खान और प्राची मिश्रा ने इसेंसियल ऑयल एक्सट्रेक्शन प्रोसेस की मशीन दिखाई, जो किसी भी पदार्थ का एसेंस निकालने में सक्षम है। दुर्गेश यादव और रमन पाल ने डाटा ट्रांसफर करने का लाई फाई प्रोजेक्ट दिखाया। राधेश्याम ने स्मार्ट विलेज, सीमा पटेल और मीना कुशवाहा ने स्मार्ट रिजर्व पार्किंग के मॉडल को प्रस्तुत किया। वहीं कंप्यूटर साइंस विभाग के विजय कुशवाहा और देवांश कटियार ने मॉनीटर कम डेस्कटॉप का मॉडल दिखाया। कार्यक्रम में टॉपर और खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
उमंग-2020 के मौके पर संस्थान के छात्राओं ने मैया यशोदा मैं तेरा कन्हैया… गाने पर डांस करके तालियां बटोरीं। वहीं छात्र-छात्राओं के समूह ने कवि सम्मेलन और मुशायरे में अपनी रचनाओं से दिल जीत लिया। देर शाम फूलों की होली के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।