Home खेती किसानी कृषि वार्ता किसानों से बातचीत का रास्ता खुलना चाहिए…राकेश टिकैत का बड़ा बयान

किसानों से बातचीत का रास्ता खुलना चाहिए…राकेश टिकैत का बड़ा बयान

0

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र में बनने वाली सरकार को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि केंद्र में चाहे जिसकी भी सरकार बने, उन्हें किसानों के साथ बातचीत के लिए खुला विकल्प रखना होगा. सरकार को किसानों के हित के बारे में खयाल रखना होगा. मुजफ्फरपुर में एक प्रेस कॉनफ्रेंस को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जब देश में समस्याएं होती हैं तो आंदोलन होता है. इसलिए वे चाहते हैं कि जो भी सरकार बनाए, उन्हें किसानों के साथ बातचीत के रास्ते खुले रखने चाहिए. बता दें कि किसान नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. 

भारतीय किसान यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा है जो किसान यूनियनों का एक बड़ा संगठन है. संयुक्त किसान मोर्चा ने साल 2020-21 में केंद्र में मौजूद मोदी सरकार के खिलाफ हुए आंदोलन का नेतृत्व किया था. इसके कारण मोदी सरकार को तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा था. अब कई किसान यूनियनें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग कर रही हैं. इसे लेकर उनका विरोध भी जारी है. ‘द इंडियन एक्स्प्रेस’ की खबर के मुताबिक राकेश टिकैत ने कहा कि पिछली सरकार ने 22 जनवरी 2021 के बाद किसानों से बात नहीं की. उन्होंने कहा कि 2022 और 2023 में किसानों के साथ कोई बातचीत नहीं हुई और अब 2024 हो गया है. 

‘बीजेपी को अपने नेताओं ने हराया’

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलने पर राकेश टिकैत ने दावा किया कि हमने आपको पहले ही बताया था कि बीजेपी नेता अपने उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश में हरा रहे हैं. पार्टी के नेता चाहते थे कि उनकी पार्टी सत्ता में आए और उनके सांसद हार जाएं ताकि भविष्य में उन्हें टिकट मिल जाए. यह सबकी योजना थी. इसी क्रम में राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ने वाले संजीव बालियान और खीरी सीट से अजय मिश्रा ‘टेनी’ समेत कई बीजेपी मंत्रियों पर निशाना साधा. संजीव बालियान और अजय मिश्रा दोनों ही लोकसभा चुनाव हार गए हैं. टिकैत ने आगे कहा कि जीत और हार तो चुनाव का हिस्सा है. पूरे देश में उपद्रव हुआ और जनता बिना कुछ कहे सजा देती है. जनता चुपचाप काम करती है. 

नीतीश कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण

पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर टिकैत ने कहा कि वो कोई ज्योतिषी नहीं हैं. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार केंद्र सरकार के गठन में अहम भूमिका निभा रहे हैं. नीतीश कुमार को जहां भी फायदा होगा वे जाएंगे. उन्होंने कहा कि ‘लुटेरों’ को लूटना कोई अपराध नहीं है. वे अपना सौदा भी अच्छे से करेंगे. बता दें कि 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए. बीजेपी 240 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, उसके बाद कांग्रेस 99 सीटों के साथ दूसरे और समाजवादी पार्टी 37 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही. 

Exit mobile version