जबलपुर के शहपुरा में गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने एक कम्प्यूटर सेंटर में दबिश देकर सौरभ अग्रवाल नामक युवक को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी सौरभ अग्रवाल द्वारा यह रिश्वत शहपुरा के पटवारी अमित दुबे के कहने पर ली जा रही थी। पुलिस ने पटवारी व उसके सहायक सौरभ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
लोकायुक्त पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम मनखेड़ी तहसील शहपुरा निवासी अर्जुन पिता पुरुषोत्तम साहू (40) ने अपनी मां ओमकारी बाई व पिता पुरुषोत्तम साहू के नाम की कृषि भूमि के सीमांकन कराने, नक्शा बटांक व ईटीसी मशीन से नाप कराने के लिए आवेदन दिया था। जिस पर पटवारी अमित दुबे ने अर्जुन साहू से इस काम के बदले तीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की। अर्जुन ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की। इसके बाद गुरुवार को पीड़ित योजनाबद्व तरीके से पटवारी अमित दुबे के पास पहुंचा और रिश्वत की राशि दी, तो पटवारी ने उक्त रिश्वत सौरभ पिता मनोज अग्रवाल (38) को उसके अग्रवाल कम्प्यूटर सेंटर में देने के लिए कहा। अर्जुन ने कम्प्यूटर सेंटर पहुंचकर जैसे ही सौरभ को रिश्वत की राशि बीस हजार रुपए दी, तभी लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान एवं पांच अन्य सदस्यों ने दबिश देकर सौरभ अग्रवाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद पूछताछ में सौरभ ने कहा कि वह पटवारी अमित दुबे के कहने पर उक्त रुपया ले रहा था। जो बाद में अमित दुबे को दे देता। इसके बाद लोकायुक्त टीम दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।