Home खेती किसानी कृषि वार्ता धान पर 800 रुपये का बोनस देगी ओडिशा सरकार 

धान पर 800 रुपये का बोनस देगी ओडिशा सरकार 

0

ओडिशा सरकार ने कमजोर वर्ग के किसानों को वित्तीय मदद देने के लिए सीएम किसान योजना (CM KISAN Yojana) को शुरू कर दिया है. योजना के तहत 46 लाख किसानों को 925 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. इस राशि से किसान खेती के उपकरण, बीज, खाद और कीटनाशक समे अन्य जरूरत की वस्तुएं खरीद सकते हैं. वहीं, योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके छूटे किसानों को लाभ देने के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं, मुख्यमंत्री ने धान की खरीद एमएसपी पर करने के साथ ही प्रति क्विंटल 800 रुपये बोनस देने की भी घोषणा की है.

ओडिशा सरकार ने बीजद सरकार की कालिया योजना को बदलकर सीएम किसान योजना कर दिया है. इस योजना के तहत किसान परिवारों को सालाना 4,000 रुपये की नकद राशि खाते में ट्रांसफर की जाती है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने 8 सितंबर रविवार को संबलपुर में सीएम किसान योजना की शुरुआत की और पहली किस्त के रूप में लगभग 46 लाख किसानों को 925 करोड़ रुपये जारी किए हैं. 

ओडिशा के किसानों को 10 हजार रुपये मिलेंगे 

एजेंसी के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि सीएम किसान योजना से भूमिहीन कृषि परिवारों सहित कुल 46 लाख किसानों का फायदा मिला है. योजना के तहत राज्य सरकार दो किस्तों में सालाना 4-4 हजार रुपये जारी करेगी. जबकि, पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए केंद्र से 6,000 रुपये सालाना मिल रहे हैं. इस तरह से राज्य के किसानों को सालाना मिलने वाली राशि 10,000 रुपये हो गई है. ओडिशा के किसानों को उनके बैंक खातों में सालाना यह राशि मिलेगी. 

छूटे किसानों को जोड़ने के लिए अभियान 

सीएम किसान योजना की पहली किस्त पाने वाले किसान खरीफ और आगामी रबी सीजन के लिए खेती के उपकरण, बीज, खाद और कीटनाशक खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते  सीएम किसान के कुछ पात्र लाभ पाने से छूट गए हैं. उन्हें शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने आज से पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को शामिल करने के लिए दो महीने का संतृप्ति अभियान शुरू किया गया है. 

धान पर 800 रुपये का बोनस देगी सरकार 

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि हमने 3,100 रुपये के एमएसपी पर धान खरीदने का वादा किया था और अब हम एक क्विंटल धान पर 800 रुपये का बोनस देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बीजद सरकार ने 2014 में पश्चिमी ओडिशा के सोहेला में धान किसानों को 100 रुपये का बोनस देने की घोषणा की थी. हालांकि, 2024 में अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले तक इसे लागू नहीं कर सकी. 

किसानों के बच्चों को 2 लाख रुपये वजीफा मिलेगा  

ओडिशा सरकार ने सीएम किसान योजना के लाभार्थियों के बच्चों को तकनीकी शिक्षा देने के लिए छात्रवृत्ति योजना भी शुरू की है. उन्होंने बताया कि सरकार पात्र किसान के बेटे या बेटी को 2 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है. सीएम ने कहा कि ओडिशा सरकार ने संबलपुर में एम्स बनाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. 

Exit mobile version