Home खेती किसानी पैदल नहीं अब ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे…किसान संगठनों ने भरी हुंकार

पैदल नहीं अब ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे…किसान संगठनों ने भरी हुंकार

0

सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे किसानों के जत्थे को आज 14 दिसंबर को दिल्ली जाने से फिर रोक दिया गया है. दिसंबर में यह तीसरी बार है जब पैदल दिल्ली जाने के लिए निकले किसानों को रोका गया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने पैदल जा रहे निहत्थे किसानों पर रबर बुलेट और आंसू गैस के गोले दागे हैं. जबकि, केमिकल वाले पानी का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे 17 किसान बुरी तरह जख्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब किसान दिल्ली पैदल नहीं जाएंगे बल्कि ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा. 

संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में 101 किसानों का जत्था आज 14 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए निकला था. किसानों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें रोक दिया. तितर-बितर करने के लिए किसानों पर पुलिस रबर बुलेट्स चलाईं और आंसू गैसे के गोले दागे. इस कार्रवाई में 17 किसान बुरी तरह घायल हो गए हैं. इसके बाद दोनों मोर्चों ने दिल्ली कूच को वापस ले लिया और बैठक के बाद आगे की रणनीति बनाने का आह्वान किया.

16 को ट्रैक्टर मार्च और 18 को रेल रोको आंदोलन

14 दिसंबर की शाम को हुई किसान संगठनों की बैठक में फैसला लिया गया कि किसान अपने हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे. वह अब 16 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे. इस बार वह ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसान नेताओ ने कहा कि पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. इसके बाद 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पूरी तरह से रेल रोकने की चेतावनी दी है. 

अब हरियाणा के किसानों का जत्था दिल्ली जाएगा

किसान नेताओं ने कहा कि इससे पहले 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को भी दिल्ली कूच का प्रयास पंजाब के किसान कर चुके हैं, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया है. किसान नेताओं का कहना है कि अगला जत्था हरियाणा के किसानों का होगा. जबकि, एक जत्था महिलाओं का भी दिल्ली के लिए भेजा जाएगा. किसान नेताओं ने कहा कि हम अपने हक की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाले हैं. 

पुलिस ने पानी में केमिकल मिलाकर किसानों पर फेंका – पंढेर 

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 101 किसानों पर बल प्रयोग किया गया है. हम पर तोपों का इस्तेमाल कर रासायनिक पानी फेंका गया. हम पर बम फेंके गए. आंसू गैस के गोले भी फेंके गए. 17 किसान घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में उचित इलाज नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब के बाहर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और 18 दिसंबर को हमने पंजाब में ‘रेल रोको’ का आह्वान किया है. हम सभी पंजाबियों से अपील करते हैं कि वे बड़ी संख्या में “रेल रोको’ में भाग लें. किसान नेता ने कहा कि विपक्ष को सिर्फ बयान देकर अपनी भूमिका से भागना नहीं चाहिए. राहुल गांधी संसद में हमारे मुद्दे नहीं उठा रहे हैं जैसा उन्होंने हमें आश्वासन दिया था.

पानी में केमिकल मिलाने का आरोप गलत – अंबाला एसपी 

अंबाला के SP सुरेंद्र भौरिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जैसे ही किसानों का एक जत्था आया तो हमने उनके साथ बातचीत कर समझने की कोशिश की लेकिन उन्होंने जाली तोड़ने की कोशिश की. वहीं, किसानों ने पानी में केमिकल मिलाकर फेंकने के आरोप पर SP ने उनका खंडन करते हुए कहा कि जो पानी था वो बिल्कुल स्वच्छ पानी था. उसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल नहीं था. उन्होंने कहा कि हमने किसानों से कहा है कि आप परमिशन लें और जाएं, हमें कोई एतराज नहीं है. लेकिन अगर आप कानून को हाथ में लेंगे तो आपको आगे नहीं जाने दिया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version