किसान आजकल खेती के लिए नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. तेज धूप में कई पौधे खराब हो जाते हैं. लेकिन नेट लगाने से पौधों को केवल जरूरी मात्रा में ही प्रकाश मिलता है.
नेट शेड का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे आधुनिक बागवानी करने वाले किसान, जानें क्या है इसके लाभआधुनिक खेती करने वाले किसान अपनी फसलों के लिए नेट शेड का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह उच्च घनत्व पॉलीथीन या पॉलीप्रोपाइलीन जैसी चीजों से नेट शेड बनी होती है. इसका इस्तेमाल करके किसान अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा कमा रहे हैं.
किसान आजकल खेती के लिए नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. तेज धूप में कई पौधे खराब हो जाते हैं. लेकिन नेट (Net Shed) लगाने से पौधों को केवल जरूरी मात्रा में ही प्रकाश मिलता है.
खेतों में किसान कई लाभों के लिए नेट शेड का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिससे न केवल फसलों के उत्पादन में वृद्धि हो रही है बल्कि खेतों की नमी को बचाने, फसलों को रोगों से बचाने जैसे कई लाभ भी प्राप्त होते हैं.
नेट शेड का कई प्रकार से इस्तेमाल कर रहे किसान
· नेट शेड के जरिये फसलों के लिए प्रकाश का नियंत्रण किया जा सकता है.
· पौधों को ज्यादा गर्मी से बचाया जा सकता है. जिससे फसलों का ज्यादा उत्पादन हो सकता है.
· फसलों को हानिकारक पराबैंगनी यूवी किरणों से बचाया जा सकता है.
· पौधे सीधे धूप के संपर्क में नहीं आते. इसलिए इससे जल संरक्षण भी बढ़ता है. क्योंकि नेट शेड से वाष्पीकरण कम हो जाता है.
· नेट शेड को लगाने से किसान अपनी फसलों को रोगों और कीटों से बचाया जा सकता है.
· नेट शेड लगाने से पौधों में आर्द्रता रहती है.
· जिन भी सब्जियों की खेती नेट शेड में होती है उनकी गुणवत्ता में भी वृद्धि होती है. जिसके कारण इनका दाम भी बढ़ता है.
· नेट शेड में जिन सब्जियों को लगाया जाता है उनका उत्पादन कम समय में होता है. जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होता है.
· नेट शेड का इस्तेमाल करने से फसल पर रासायनिक उर्वरकों का उपयोग को कम करने के साथ ही तापमान को नियंत्रित करने में भी सहायता मिलती है