Home खेती किसानी किसानों को मित्र और शत्रु कीटों की पहचान करना जरूरी,मित्र हैं ये...

किसानों को मित्र और शत्रु कीटों की पहचान करना जरूरी,मित्र हैं ये 4 कीट

0

खेती-किसानी में फसलों पर कीटों का लगना एक आम बात है. कीटों की बढ़ती हुई समस्या से कई बार किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे भी कीट हैं जो किसानों के मित्र होते हैं. जी हां कीट वो भी किसानों के दोस्त सुनने में थोड़ा अटपटा है. लेकिन ये सच्चाई है. इन्हें किसान मित्र कीट भी कहा जाता है. ये मित्र कीट न सिर्फ शत्रु कीटों को मारते हैं, बल्कि वह फसलों के उत्पादन को बढ़ाने में भी काफी सहायक होते हैं. वहीं, आमतौर पर किसान जब अपने बाग और फसलों में किसी तरह का कोई कीट देखते हैं तो उस कीट को फसल का शत्रु समझकर उस पर केमिकल का छिड़काव कर देते हैं.

ये गलत है क्योंकि कभी-कभी ऐसा करने से किसानों के मित्र कीट भी मर जाते हैं. इसलिए किसानों को मित्र और शत्रु कीटों की पहचान करना जरूरी है. ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कौन से कीट किसानों के मित्र होते हैं और उनकी क्या है पहचान.

ये हैं किसानों के मित्र कीट

रेड लेडी बर्ड बीटल कीट

अगर किसी किसान के बागों और खेतों में लगी फसलों में रेड लेडी बर्ड बीटल कीट दिखाई देता है तो वह किसान भाग्यशाली है. दरअसल, यह कीट किसानों के बाग और फसल में लगने वाले बहुत सारे शत्रु कीटों से फसलों को बचाता है. रेड लेडी बर्ड बीटल कीट और उसका लार्वा, बाग और फसल दोनों के लिए फायदेमंद होता है. अगर पहचान की बात करें तो रेड लेडी बर्ड बीटल कीट आमतौर पर लाल या नारंगी रंग के होते हैं. इन कीटों के शरीर पर काले निशान बने होते हैं. हालांकि कुछ लेडी बर्ड बीटल काले भी होते हैं जिन पर अकसर लाल निशान बना होता है.

किसानों की मित्र मकड़ी

मकड़ियों का नाम तो आपने सुना ही होगा. इनकी कई प्रजातियां पाई जाती हैं. जोकि घरों से लेकर खेतों में पायी जाती हैं. यह फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले अलग-अलग तरह के हानिकारक कीटों को पकड़ कर नष्ट कर देती हैं, जिससे फसलों को नुकसान नहीं होता है.

प्रेइंग मैंटिस कीट

आमतौर पर किसान टिड्डा समझकर मैंटिस कीट को मार देते हैं. जबकि मैंटिस कीट किसानों का मित्र कीट है. ये कीट खरीफ की फसलों पर लगने वाले हानिकारक कीड़ों को खाते है. यह कीट हरे वयस्क टिड्डे की तरह दिखते हैं. इस कीट को किसान ना मारे क्योंकि ये कीट एक किसान मित्र है.

ट्राइकोग्रामा कीट

हानिकारक कीटों को खत्म करने में ट्राइकोग्रामा नामक कीट भी काफी मददगार है, ये कीट अन्य कीटों से प्रभावित फसलों को बचाने में मदद करता है. वह चुन-चुन कर पत्तियों के जरिए पेड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को खत्म कर देता है. हालांकि, यह केवल पत्तियों के बाहर लगने वाले कीटों पर प्रभावी होता है. अगर पेड़ के अंदर से कीट लगा है, तो यह कारगर नहीं होता है. इस कीट की पहचान इसके हल्के रंग के अंडे से की जाती है.

Exit mobile version