Home कारोबार पेस्टिसाइड /फर्टिलाइजर पंजाब में किसानों ने मोगा स्टेशन पर ट्रेन से DAP की 23500 बोरियां...

पंजाब में किसानों ने मोगा स्टेशन पर ट्रेन से DAP की 23500 बोरियां उतरवाईं

0

पंजाब के मोगा रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. मामला किसानों के विरोध प्रदर्शन का था. दरअसल, स्टेशन पर डीएपी खाद से भरी एक मालगाड़ी के पहुंचते ही किसानों ने उसके सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. यह गाड़ी दूसरे जिले में जानी थी. इसके विरोध में मोगा के किसानों ने ट्रेन के आगे खड़े होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी तुरंत स्टेशन पर पहुंचे और किसानों को समझा कर मालमा शांत कराया. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए बढ़ पाई.

इस विरोध प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया. प्रदर्शन में शामिल किसानों ने बताया कि उन्हें पता चला कि मोगा के लिए डीएपी खाद की बोरी कम मिल रही है जबकि बरनाला में अधिक बोरियां भेजी जाएंगी. किसानों को जैसे ही ट्रेन से डीएपी की ढुलाई की जानकारी मिली, वे मोगा स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन करने लगे और ट्रेन को चारों ओर से घेर लिया. हालांकि पुलिस ने कई घंटे तक किसानों से बात कर सहमति बनाई और फिर मोगा के लिए डीएपी की बोरी को अनलोड कराया.

स्टेशन पर किसानों का विरोध प्रदर्शन

मोगा स्टेशन पर 26000 बोरियों से लदी एक ट्रेन बुधवार को मोगा स्टेशन पर पहुंची. घटना के बारे में किसान यूनियन उग्राहां के नेता बलोर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आज बुधवार को मोगा रेलवे स्टेशन पर डीएपी लेकर एक मालगाड़ी आ रही है जिसमें 26 हजार बोरी डीएपी खाद है. पंजाब सरकार ने बरनाला में हो रहे उपचुनाव में वोट बैंक के लिए 20 हजार बोरी वहां भेजने का इंतजाम किया है और बाकी 6 हजार बोरी मोगा में बाटे जाएंगे. इसको रोकने के लिए हमारे जत्थेबंदियों ने मंगलबार रात से ही स्टेशन पर पहरा लगा कर रखा था. 

बलोर सिंह ने कहा, सुबह ट्रेन आते ही डीएपी को अनलोड करने से रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि मोगा जिले में डीएपी नहीं मिल रही है. किसानों को अगली फसल बिजाई में परेशानी हो रही है. मोगा में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद सहमति बनी जिसमें बरनाला के लिए 2500 बोरी खाद भेजी जाएगी. बाकी 23500 बोरी मोगा जिले में रहेगी. इसमें से 40 प्रतिशत खाद प्राइवेट दुकानों में दी जाएगी और 60 प्रतिशत सोसाइटियों में भेजी जाएगी. बलोर सिंह ने कहा कि हमारी मौजदूगी में डीएपी खाद की सप्लाई होगी ताकि कोई हेराफेरी न हो सके. मोगा में किसानों को डीएपी मिल सके, इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है. जब तक गाड़ी खाली होकर मोगा से नहीं चली जाती, तब तक हम मौके पर रहेंगे.

पंजाब में खाद का मामला गंभीर

पंजाब में डीएपी खाद और धान की धीमी खरीद को लेकर किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी में पराली का मुद्दा भी गरम है. किसानों का आरोप है कि पंजाब सरकार डीएपी की सही सप्लाई नहीं करा रही है जिससे किसानों की फसल बुवाई पिछड़ रही है. ऊपर से पराली जलाने के खिलाफ हो रही कार्रवाई से भी किसानों में रोष है. किसानों के खिलाफ एफआईआर के अलावा उनके रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री दर्ज की जा रही है. इससे वे ई-खरीद पोर्टल पर अपनी उपज नहीं बेच पाएंगे. इन सभी मु्द्दों के खिलाफ किसानों में रोष देखा जा रहा है.(तन्मय सामंता की रिपोर्ट)

Exit mobile version