Home समाचार  देश की अहम खबरें:नामांकन के बाद लोकसभा प्रत्याशी गिरफ्तार

 देश की अहम खबरें:नामांकन के बाद लोकसभा प्रत्याशी गिरफ्तार

0

झारखंड पुलिस ने रांची लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो को नामांकन के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर 2021 में सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने का आरोप है। एक अधिकारी ने बताया कि महतो इस बार चुनावी रण में उतरे थे, लेकिन वांछित होने के कारण उन्हें पकड़ लिया गया… उनके खिलाफ कार्ट ने वारंट जारी किया था।

करीना कपूर बनीं यूनिसेफ इंडिया की राष्ट्रीय एंबेसडर
यूनिसेफ इंडिया ने अभिनेत्री करीना कपूर खान (43) को राष्ट्रीय एंबेसडर नियुक्त किया है। वह प्रत्येक बच्चों के विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा व लैंगिक समानता के अधिकारों को आगे बढ़ाने के संगठन के कामकाज देखेंगी। करीना यूनिसेफ इंडिया के लिए सेलिब्रिटी अधिवक्ता के रूप में सेवा दे चुकी हैं। विज्ञापन

राहुल के खिलाफ 29 जून को होगी मानहानि मामले की सुनवाई
अदालत ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले में सुनवाई 29 जून तक के लिए टाल दी है। राहुल के वकील नारायण अय्यर ने कहा कि भिवंडी मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई के लिए जब मामला आया, तो इस आधार पर स्थगन की मांग की गई कि आवेदक की दायर रिट याचिका हाईकोर्ट में लंबित है और उस पर अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवाई 29 जून को तय की है।  

तमिलनाडु: खेत में मिला कांग्रेस नेता का अधजला शव
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक खेत में जिला कांग्रेस नेता जयकुमार धनसिंह का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। हाल ही में उन्होंने अपनी जान को खतरा होने का दावा किया था। पुलिस ने शनिवार को बताया कि वह कांग्रेस की तिरुनेलवेली (पूर्व) इकाई के प्रमुख थे। इस मामले की जांच के लिए तीन विशेष टीमें गठित की हैं। 

सीबीआई ने केरल पुलिस के चार अधिकारियों को किया गिरफ्तार
केरल के तनूर में एक युवक की हिरासत में मौत मामले में सीबीआई ने शनिवार को चार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि पिछले साल एक अगस्त को पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग्स रखने के संदेह में पांच युवाओं को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक तामीर जिफरी (30) पुलिस का उत्पीड़न झेल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई । सूत्रों ने बताया कि निलंबित चल रहे इन चारों अधिकारियों को सीबीआई की टीम ने उनके घरों से गिरफ्तार किया। अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

 ‘टेक दिग्गजों के लिए भारत सबसे ज्यादा पसंदीदा बाजार’, एपल के सीईओ कुक बोले

आईफोन निर्माता एपल के सीईओ टिम कुक का कहना है कि वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के लिए भारत सबसे ज्यादा पसंदीदा बाजार है। भारत में बढ़ता डेवलपर आधार टेक दिग्गजों की रुचि का खास विषय है।: टिम कुक ने कहा कि भारतीय बाजार में एपल के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होंने भारतीय बाजार को लेकर एपल के समग्र दृष्टिकोण का जिक्र करते हुए कहा कि एपल के लिए भारतीय बाजार में डेवलपर समर्थन से लेकर बाजार रणनीतियों और परिचालन दक्षता तक सब कुछ शामिल है। 

इसके साथ ही टिम ने कहा कि भारतीय बाजार में एपल के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होंने भारतीय बाजार को लेकर एपल के समग्र दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए कहा कि एपल के लिए भारतीय बाजार में डेवलपर समर्थन से लेकर बाजार रणनीतियों और परिचालन दक्षता तक सब कुछ शामिल है।

कुक ने कहा कि एपल इंडिया ने मार्च तिमाही में दोहरे अंक में वृद्धि दर्ज की है, जिससे वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, भारतीय बाजार अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। एपल के लिए भारत एक प्रमुख फोकस क्षेत्र है। भारत अपने विशाल प्रतिभा समूह, कम परिचालन लागत और आपूर्ति शृंखलाओं के लिए स्थिर वातावरण की वजह से वैश्विक तकनीकी कंपनियों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बन गया है। विज्ञापन

भारत में उत्पादन जरूरी
कुक ने कहा कि भारत में प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए यह बहुत जरूरी है कि उत्पादन भारत में ही किया जाए। वैश्विक राजनीतिक में हो रहे निरंतर बदलावों के बीच भारत वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के लिए प्रकाशस्तंभ के रूप में उभरा है।

Exit mobile version