Home कारोबार कृषि उद्योग ‘जो जिम्मेदारी मिली है उसे ईमानदारी से निभाऊंगा’-चिराग पासवान

‘जो जिम्मेदारी मिली है उसे ईमानदारी से निभाऊंगा’-चिराग पासवान

0

हाजीपुर से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अब नई भूमिका में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया, जिसमें चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय का जिम्मा सौपा गया है. मंत्रालय मिलने के बाद चिराग पासवान ने आज यानी मंगलवार, 11 जून 2024 को अपने परिवार के साथ मंत्रालय का पदभार संभाला है. मंत्रालय पहुंचने पर उनके गले में राम नाम का पटका देखने को मिला है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कार्यभार संभालने से पहले मंत्रोच्चार किया और हस्ताक्षर किए. इस दौरान उनकी मां और परिवार के लोग मौजूद रहे.

खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री ने मीडिया से कहा कि, “यदि वैश्विक स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण की भागीदारी देखें, तो इस क्षेत्र में भारत काफी पिछे है. लेकिन आने वाले समय में इस क्षेत्र में बहुत सारी संभावनाएं हैं.” उन्होंने आगे कहा कि, मुझे प्रधानमंत्री ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे मैं ईमानदारी से निभाने आया हूं. इस फील्ड में काफी स्कोप है. ये एक ऐसा विभाग है, जो किसानों को आय बढ़ाने का काम करेगा.

चिराग पासवान ने आगे कहा, ‘आने वाले दिनों में फूड प्रोसेसिंग की अहम भूमिका रहने वाली है. जिस प्रकार मेरे पिता जिस विभाग में रहे और उसे ऊंचाइयों पर ले गए, उनकी उसी सोच के साथ हम आगे बढ़ाते हुए काम करेंगे है. उन्होंने कहा, चार्ज लेने के बाद मैं अधिकारियों के साथ एक बैठक करके आगे का रोडमैप तैयार करूंगा.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित देश के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से इस विभाग की एक अहम भूमिका को मैं देखता हूं.”

मां रीना पासवान ने कहा कि, आज हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन है. मेरे बेटा ने इतने संघर्ष के बाद इस मुकाम को हासिल किया है. जिस तरह चिराग के पिता ने मंत्रालय में अच्छा काम किया, उसे ऊंचाईयों पर लेकर गए, वैसे ही चिराग भी नई ऊंचाई पर इस विभाग को लेकर जाएंगे.

Exit mobile version