फलों में पपीते का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीते का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक आता है पपीता. इसके लिए पढ़ें ये रिपोर्ट-
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार (2023-24) आंकड़ों के अनुसार पपीते के पैदावार में छठे स्थान पर छत्तीसगढ़ है. यहां हर साल किसान 6.90 फीसदी पपीते का उत्पादन करते हैं. वहीं ये छह राज्य मिलकर लगभग 75 फीसदी उत्पादन करते हैं.