Home कारोबार कम्पनी समाचार किसान की जागरूकता से उजागर हुआ नकली पोषक सुपर स्टार बेचने की...

किसान की जागरूकता से उजागर हुआ नकली पोषक सुपर स्टार बेचने की घटना

0

 इंदौर:  प्रसिद्ध कंपनियों के कृषि उत्पादों के नाम से नकली माल बनाकर बेचने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला प्रतिष्ठित कम्पनी कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्रा लि. के उत्पाद पोषक सुपर स्टार के नाम से नकली माल बेचने का सामने आया है,जो एक किसान की जागरूकता से उजागर हुआ। एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर पुलिस / प्रशासन की नाकामी से नकली कृषि आदानों के बेचे जाने से किसान प्रभावित होते हैं। उन्हें वांछित उपज नहीं मिल पाती है और दोगुनी आय के बजाय उनको दोहरा नुकसान हो जाता है।

पीड़ित किसान श्री उत्तम सिंह के बेटे श्री आनंद गौतम ने  कृषक जगत को बताया कि महेश कृषि सेवा केंद्र , बोढ़ा  से कृषि रसायन का पोषक सुपर स्टार 5 लीटर खरीदा था, जिस पर कोई बैच नहीं था। इसके नकली होने का संदेह होने पर तुरंत दुकानदार को अवगत कराया था, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया और न माल बदला। फिर कम्पनी को शिकायत की गई। कम्पनी की जाँच में बारकोड, वजन और रंग  के साथ विश्लेषण में भी कई भिन्नताएं पाई गई। इसकी शिकायत कलेक्टर, उप संचालक कृषि और थाना बोढ़ा को की गई, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।

 कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्रा लि के जीएम ने बताया कि राजगढ़ जिले के पचौर के पास  स्थित ग्राम बोढ़ा के महेश कृषि सेवा केंद्र द्वारा ग्राम गोराडिया तहसील नरसिंहगढ़ के किसान श्री उत्तम सिंह पिता रतन सिंह गौतम को 23 जुलाई 2024 को पोषक सुपर स्टार बेचा गया था , जिस पर उन्हें नकली पोषक सुपर स्टार होने का शक हुआ तो उक्त दुकानदार से शिकायत की गई , लेकिन जब दुकानदार ने नकली माल होने  से इंकार कर दिया तो किसान ने कम्पनी प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र शर्मा को इसकी जानकारी दी गई । जब कम्पनी प्रतिनिधि ने कम्पनी उत्पाद की और महेश कृषि सेवा केंद्र द्वारा बेची जा रही दोनों बोतलों का जब मिलान किया गया, तो दोनों बोतलों में अलग बारकोड,बोतल के रंग में भिन्नता ,ढक्कन पर स्टार का चिन्ह न होना ,बोतल का वजन कम होना तथा रसायन का रंग भी अलग होने जैसी असमानताएं पाई गई, तो संदेह और गहरा हो गया कि उक्त विक्रेता द्वारा नकली पोषक सुपर स्टार बेचा जा रहा है। बता दें कि पोषक सुपर स्टार कम्पनी का पेटेंट उत्पाद है। जब उक्त उत्पाद के नमूने का कम्पनी के असली उत्पाद के नमूने  के साथ  प्रयोगशाला में तुलनात्मक परीक्षण किया गया तो  विश्लेषण में यह स्पष्ट हो गया कि महेश कृषि सेवा केंद्र द्वारा बेचा जा रहा पोषक सुपर स्टार नकली है।

कृषि रसायन कम्पनी द्वारा इस बाबत  कलेक्टर राजगढ़ , पुलिस अधीक्षक,राजगढ़ ,उप संचालक कृषि राजगढ़  और थाना प्रभारी ,बोढ़ा को लिखित शिकायत करते हुए आरोपी दुकानदार महेश कृषि सेवा केंद्र, बोढ़ा के खिलाफ अनधिकृत रूप से कम्पनी उत्पाद बेचने के संबंध में थाना बोढ़ा में एफआईआर दर्ज़ करने का आवेदन दिया गया है। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की प्रतीक्षा है।

Exit mobile version