Home विविध पुलिस में 2968 पदों पर निकली बंपर भर्ती,अंतिम तिथि 31 May 2024 

पुलिस में 2968 पदों पर निकली बंपर भर्ती,अंतिम तिथि 31 May 2024 

0

पुलिस की नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह काफी अच्छा समय है. दरअसल, मेघालय पुलिस कांस्टेबल, ड्राइवर फायरमैन और अन्य कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए विभाग ने एक अधिसूचना भी जारी कर दी है ताकि उम्मीदवार सरलता से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर पाएं. इस भर्ती में आवेदन की तिथि की शुरुआत शुरू कर दी गई है और वही, आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2024 है.

विभाग के द्वारा जारी गई इस पुलिस भर्ती 2024/ Police Recruitment 2024 के लिए अधिसूचना के अनुसार, मेघालय पुलिस, कांस्टेबल, ड्राइवर और फायरमैन पद के लिए 2968 पदों पर भर्ती निकाली है.

मेघालय पुलिस भर्ती 2024 में पदों का विवरण

  • यूबी सब-इंस्पेक्टर के लिए 76 पद
  • निहत्थे शाखा कांस्टेबल के लिए 720 पद
  • फायरमैनस के लिए 195 पद
  • चालक फायरमैन के लिए 53 पद
  • फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक के लिए 26 पद
  • एमपीआरओ ऑपरेटर के लिए 205 पद
  • सिग्नल/बीएन ऑपरेटर के लिए 56 पद
  • सशस्त्र शाखा कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कांस्टेबल अप्रेंटिस के लिए 1494 पद
  • ड्राइवर कांस्टेबल के लिए 143 पद
  • पुलिस भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता

इस पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 9वीं 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए और साथ ही स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए.

पुलिस भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा

अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में एक विशेष छूट दी गई है.

पुलिस भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा को पास करना होगा.

पुलिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

पुलिस की इस भर्ती के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. बता दें कि यह भुगतान ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है.

मेघालय पुलिस भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन को मेघालय पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. लेकिन आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

नोट: मेघालय पुलिस भर्ती 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक  कर सकते हैं. ताकि वह समय रहते पुलिस की इस भर्ती की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकें.

Exit mobile version