Home खेती किसानी कृषि वार्ता बोआई से पहले किसानों को बड़ा झटका: भंडार से गायब हैं मोटे...

बोआई से पहले किसानों को बड़ा झटका: भंडार से गायब हैं मोटे अनाज के बीज

0

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मानसून की प्री बारिश होने के बाद खरीफ की बोआई की तै$यारियों को बड़ा झटका लग रहा है। क्योंकि किसानों को सरकारी बीज भंडार से बीज नहीं मिल रहा है। हजारों किसान बीज भंडार के चक्कर लगा रहे है। इस बार खरीफ की फसलों में मोटा अनाज के भी बीज सरकारी बीज भंडारों से गायब है। डिपार्टमेंट भी टेंशन में है। हमीरपुर समेत बुंदेलखंड क्षेत्र में मानसून की पहली झमाझम बारिश हो चुकी है। ऐसे में किसानों ने खरीफ की फसलों की बोआई कराने की तैयारी पूरी कर ली है। झांसी, बांदा, ललितपुर, महोबा और चित्रकूट के अलावा जालौन व हमीरपुर में कई बार अच्छी बारिश हुई है। बुंदेलखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान खरीफ में ज्वार, बाजरा, धान और अरहर की फसलों की बोआई करता है। यह क्षेत्र अरहर और ज्वार के लिए हब माना जाता है।

इस साल दलहनी में मूंग, तिल, उड़द और मूंगफली की फसलों की बोआई का रकबा बढ़ाने की तैयारी भी किसानों ने की है। शासन ने भी सवा लाख से अधिक हेक्टेयर में खरीफ की बोआई कराने का लक्ष्य डिपार्टमेंट को दिया है। जो पिछले साल की तुलना में चार हजार से अधिक हेक्टेयर है। उपनिदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव के मुताबिक अबकी बार 136070 हेक्टेयर में फसलों की बोआई होनी है, जिसमें 20,922 हेक्टेयर में उड़द, 3 हजार 715 हेक्टेयर में मूंग, 20 हजार 165 हेक्टेयर में अरहर की बोआई होगी। इसके अलावा 868 हेक्टेयर में मूंगफली और 7 हेक्टेयर में सोयाबीन की बोआई कराई जाएगी। बताया कि मोटा अनाज में 11 हजार 543 हेक्टेयर में ज्वार, 94 हेक्टेयर में बाजरा और 5 हेक्टेयर में मक्का की बोआाई कराने की लक्ष्य है। इसके अलावा मोटा अनाज में 321 हेक्टेयर में श्रीअन्न मिलेट्स की फसलों की बोआई होगी।

सरकारी बीज भंडार में बीज के पड़े लाले
सरकारी बीज भंडार में खरीफ की फसलों की बोआई के लिए बीज के लाले पड़े है। अमोल सिंह, रामसागर, रणविजय सिंह, जयकरन सिंह, यशवंत सिंह समेत तमाम किसानों ने बताया कि सुमेरपुर क्षेत्र के राजकीय बीज भंडार में ज्वार, तिल, मूंगफली के बीज नहीं है। पिछले कई दिनों से किसान बीज के लिए भटक रहे है। किसानों का कहना है कि फसलों की बोआई 15 जुलाई से पहले बोनी चाहिए तभी किसानों को इससे लाभ मिलेगा लेकिन किसानों को बीज ही नहीं मिल रहे है।

सावा, कोदो, काकुन, रागी, मक्का, मूंगफली के बीज गायब
राजकीय बीज भंडार में इस बार मोटा अनाज के बीज भी नदारत है। किसानों ने बताया कि सोयाबीन, मूंगफली, ढेंचा, हरा उड़द, तिल, अरहर, सनई के अलावा सांवा, रागी, मक्का, कोदो, काकुन के भी बीज राजकीय बीज भंडार से गायब है। बीज भंडार प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया किमोजूदा समय में काला उड़द, मूंग धान का पंत चौबीस बीज उलपब्ध है। यह सभी बीज पचास फीसदी अनुदान में किसानों को मिलेगा। अन्य फसलों के बीजों की डिमांड शासन को भेजी जा चुकी है।

Exit mobile version