Home खेती किसानी कृषि वार्ता खरीफ की फसलों का बढ़ा रकबा ! धान और दलहन की रिकॉर्ड...

खरीफ की फसलों का बढ़ा रकबा ! धान और दलहन की रिकॉर्ड बुवाई

0

जयपुरः खरीफ की फसलों का रकबा बढ़ा है. मॉनसून सीजन में धान, दलहन, तिलहन और गन्ना फसलों की रिकॉर्ड बुवाई की गई. बेहतर मानसून के चलते खरीफ फसल की बुवाई का क्षेत्र बढ़ा है. 

इस बार धान और दलहन की बुवाई के रकबा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. अब कुल औसत बुआई क्षेत्र का 94.13% है. करीब 103.16 मिलियन हेक्टेयर तक बुवाई का रकबा पहुंचा है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने खरीफ की फसल बुवाई के आंकड़े जारी किए है. 

Exit mobile version