Home कारोबार कृषि उद्योग सरसों की बुवाई का रकबा बढ़ा,10 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रही...

सरसों की बुवाई का रकबा बढ़ा,10 हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रही सरसों

0

देशभर की मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो गई है. शुरुआती तौर पर नई फसल को बेहद कम दाम मिल रहा है. जिस वजह से किसान मयूस नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं देशभर की मंडियों के दाम.

देशभर की मंडियों में जल्द बोई गई रबी फसलों की आवक शुरू हो गई है. इसी बीच सरसों ने मंडियों में दस्तक दे दी है. हालांकि, सरसों की खेती करने वाले किसानों को खासा फायदा होता नहीं दिख रहा है. शुरुआती तौर पर नई फसल को बेहद कम दाम मिल रहा है. जिस वजह से किसान मयूस नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस बार सरसों की पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है. जिसके चलते देशभर की मंडियों में कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे चल रही हैं. कम कीमत मिलने के चलते किसान निराश नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है की उन्हें घाटा हो रहा है.

एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार सरसों का उत्पादन 14 मिलियन टन (एमटी) तक पहुंच सकता है. वहीं, व्यापारियों का कहना है की सस्ते खाद्य तेलों के आयात के चलते देश में सरसों तेल की खपत कम हुई है. जिस वजह से तिलहन फसलों की कीमतों में सुस्ती देखी जा रही है.

सरसों की बुवाई का रकबा बढ़ा

बिजनेसलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भरतपुर स्थित रेपसीड-सरसों अनुसंधान केंद्र के निदेशक पीके राय ने कहा कि देशभर की मंडियों में सरसों की आवक शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान इस ओर इशारा करते हैं की इस साल सरसों का रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया जाएगा. सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो 2022-23 में सरसों का उत्पादन 12.64 मिलियन टन था और सरकार ने इस वर्ष के लिए लक्ष्य 13.1 मिलियन टन निर्धारित किया है. जबकि, इस बार सरसों की बुवाई 100.44 लाख हेक्टेयर (एलएच) में हुई है. जो पिछले साल 97.97 लाख हेक्टेयर था.

रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान

राय ने आगे कहा, “मौजूदा फसल स्थितियों के आधार पर, यह माना जा सकता है कि फसल का आकार 14 मिलियन टन से कम नहीं होगा.” उन्होंने इस वृद्धि के लिए विदर्भ और मराठवाड़ा के साथ-साथ झारखंड, असम, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्रों में सरसों के बढ़े हुए रकबे को जिम्मेदार ठहराया है.

सरसों का ताजा भाव

केंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार कर्नाटक के बेंगलुरु मंडी में सरसों का सबसे अच्छा दाम मिला. जहां, सरसों 10 हजार/रुपये प्रति क्विंटल के भाव में बिकी. इसी तरह, महाराष्ट्र की मुंबई मंडी में सरसों 8000 रुपये/क्विंटल, पश्चिम बंगाल की आसनसोल मंडी में 6500 रुपये/क्विंटल, गुजरात की ध्राग्रध्र मंडी में 6320 रुपये/क्विंटल, हलवद मंडी में 6825 रुपये/क्विंटल, जामनगर मंडी में 6475 रुपये/क्विंटल, विसनगर मंडी में 6275 रुपये/क्विंटल और उत्तर प्रदेश की भरुआसुमेरपुर मंडी में 6000 रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी. वहीं, अन्य राज्यों की बात करें को वहां भी दाम सामान्य बने हुए हैं. सरसों को औसतन MSP से बराबर या उससे कम दाम मिल रहा है.

Exit mobile version