अक्टूबर लहसुन की बुवाई का उपयुक्त समय होता है। इस समय लहसुन के कंद का बेहतर विकास हो जाता है। दरअसल, लहसुन की बुवाई ऐसे समय करना चाहिए जब न अधिक ठण्ड हो और न ही अधिक गर्मी, तो आइए जानते हैं लहसुन की उन्नत किस्मों के बारे में –
ये हैं लहसुन 9 उन्नत किस्में:-
को.2: इसे तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय ने विकसित किया था। इसकी बुवाई करके किसान अच्छी पैदावार ले सकता है। इसकी गांठे सफेद होती है।