Home विविध भारतीय कृषि बीमा कंपनी ने ग्रामीण महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी आय...

भारतीय कृषि बीमा कंपनी ने ग्रामीण महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी आय सुरक्षा बीमा कवर लॉन्च किया

0

ग्रामीण महिलाओं के AIC ने एक बेहतरीन बीमा कवर लॉन्च किया है. इस बीमा कवर के तहत रोजगार प्रभावित होने पर ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

 ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भारतीय कृषि बीमा कंपनी ने एक बेहतरीन बीमा कवर लॉन्च किया है. इस बीमा कवर के तहत ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. ग्रामीण महिलाओं को कृषि बीमा के तहत यह कवर दिया जाएगा. अगर आप भी इस बीमा कवर का लाभ उठाना चाहती हैं तो आज ही इसके लिए आवेदन करें. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

रअसल, AIC ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के अवसर पर सरल कृषि बीमा के तहत “ग्रहलक्ष्मी आय सुरक्षा” नाम से एक नया “हीट इंडेक्स कवर” लॉन्च किया है, जो तय दर से ज्यादा तापमान होने पर मनरेगा महिला श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा. आसान भाषा में कहें तो ये एक प्रकार का बीमा है, जिसका लाभ उन ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा, जिनका ग्रामीण रोजगार, तय दर से ज्यादा तापमान होने से प्रभावित होगा.

रोजगार प्रभावित होने पर मिलेगी आर्थिक सहायता 

गर्मियों के दौरान अक्सर ज्यादा तापमान के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा का काम प्रभावित होता है. जिस वजह से ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पाता. इसी समस्या को हल करने और खासकर महिलओं के आर्थिक सहायता प्रदान करने लिए AIC ने इस बीमा कवर की शुरुआत की है. इस बीमा कवर का लाभ वही महिलाएं उठा पाएंगी, जिनके पास मनरेगा जॉब कार्ड/MNREGA Job Card होंगे. अगर आपके पास भी मनरेगा जॉब कार्ड है, तो आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.

देना होगा 200 रुपये प्रीमियम 

बीमा कवर के तहत ग्रामीण महिलाओं को न्यूनतम 200 रुपये और अधिकतम 4 हजार रुपये की आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी. हालांकि, इसके लिए महिलाओं को प्रीमियम भी देना होगा, जो मात्र 200 रुपये (जीएसटी सहित) तय किया गया है. यानी 200 रुपये प्रीमियम देकर महिलाएं 4 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकती हैं. क्योंकि ये एक ग्रीष्मकालीन कवर है, इसलिए इस बीमा कवर का लाभ सिर्फ 16 मार्च से 15 जून, 2024 की अवधि के दौरान दिया जाएगा. 

ऐसे में अगर आप भी एक ग्रामीण महिला हैं और आपका रोजगार ज्यादा तापमान के चलते प्रभावित होता है, तो आप 200 रुपये का प्रीमियम देकर प्रति दिन 200 रुपये और अधिकतम 4 हजार रुपये का लाभ उठा सकती हैं. बीमा कवर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप AIC की वेबसाइट पर विजिट कर सकती हैं. इसके अलावा, भारतीय कृषि बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 5488258 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

क्या है भारतीय कृषि बीमा कंपनी?

बता दें कि भारतीय कृषि बीमा कंपनी (AIC) भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की एक बीमा कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2003 में शुरू हुई थी. वर्तमान में, यह करोड़ों किसानों को विभिन्न फसल बीमा योजनाओं और उत्पादों के तहत कवर करती है. इस प्रकार यह विश्व की सबसे बड़ी फसल बीमा कंपनी है. यह भारत के लगभग 500 जिलों में उत्पादन-आधारित तथा मौसम आधारित फसल बीमा प्रदान करती है.

Exit mobile version