Home कारोबार वीएसटी ने अक्टूबर में बेच डाले 1783 पॉवर टिलर,जमकर बिके ट्रैक्टर 

वीएसटी ने अक्टूबर में बेच डाले 1783 पॉवर टिलर,जमकर बिके ट्रैक्टर 

0

वीएसटी ने अक्टूबर में 1,783 पॉवर टिलर की बिक्री दर्ज की है. यह पिछले साल की इसी अवधि से 46.15 फीसदी अधिक है. इसी तरह कंपनी ने ट्रैक्टर बिक्री के मासिक आंकड़ों में उछाल दर्ज किया है. पॉवर टिलर आधुनिक खेती में इस्तेमाल होने वाला छोटी मशीन है, जो खेत की जुताई से लेकर फसल की कटाई तक का काम आसान करती है.

खेती को आसान बनाने के लिए ट्रैक्टर और ट्रिलर्स समेत अन्य उपकरण बनाने वाली कंपनी वीएसटी ट्रैक्टर्स टिलर्स (VST Tillers Tractors Ltd) ने अक्टूबर महीने में बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज किए हैं. कंपनी ने 30 दिनों के दौरान 1783 पावर टिलर की बिक्री दर्ज की है, जो बीते साल की समान अवधि की तुलना में करीब 46 फीसदी अधिक है. इस महीने पॉवर टिलर और ट्रैक्टर की बिक्री बढ़ने की बड़ी वजह खरीफ सीजन की कटाई और रबी सीजन की बुवाई का वक्त माना जा रहा है. क्योंकि, इस दौरान किसान खेतों में लगभग 24 घंटे काम कर रहे हैं. 

पॉवर टिलर बिक्री में तेजी 

एग्रीकल्चर मशीन मैन्यूफैक्चरिंग में बड़ा नाम VST ने बीते दिनों अक्टूबर 2024 के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं. ट्रैक्टर जंक्शन की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अक्टूबर में 1,783 पॉवर टिलर की बिक्री दर्ज की है. यह पिछले साल की इसी अवधि के दौरान बिक्री की गई पॉवर टिलर 1220 यूनिट की तुलना में 46.15 फीसदी अधिक है. बता दें कि पॉवर टिलर आधुनिक खेती में इस्तेमाल होने वाला छोटी मशीन है, जो खेत की जुताई से लेकर फसल की कटाई तक का काम आसान कर देता है. यह उन हिस्सों तक पहुंच आसान बनाता है जहां ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाता है. 

अक्टूबर में जमकर बिके ट्रैक्टर 

VST ने अक्टूबर 2024 में ट्रैक्टर की बिक्री में सर्वाधिक उछाल दर्ज किया है. इस महीने में VST ने 680 ट्रैक्टर यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो 2023 में इसी महीने के दौरान बेची गई 289 यूनिट से 135 फीसदी अधिक है. बिक्री आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2024 में ट्रैक्टर और पावर टिलर की कुल बिक्री 2463 यूनिट दर्ज की गई है. यह पिछले वर्ष इसी महीने बेची गई 1509 यूनिट की तुलना में 63.23 फीसदी की भारी बढ़ोत्तरी दिखाती है. 

पॉवर टिलर और ट्रैक्टर बिक्री आंकड़े 

VST के दोनों प्रोडक्ट के सालाना आधार पर बिक्री आंकड़े थोड़ा चौंकाते हैं. क्योंकि साल 2024 में अक्टूबर तक कंपनी ने कुल पॉवर टिलर की 19,108 यूनिट बेची हैं. यह आंकड़ा 2023 में इसी अवधि के लिए बेची गई 21074 यूनिट से 9.33 फीसदी कम है. दूसरी ओर ट्रैक्टर की सालाना बिक्री आंकड़े में मामूली बढ़त को दर्शाते हैं. 2024 में अबतक कंपनी ने 3279 ट्रैक्टर यूनिट बेची हैं जो 2023 में इसी समय तक बेची गई 3213 यूनिट की तुलना में करीब 3 फीसदी ही अधिक है. 

रबी सीजन में और उछाल की उम्मीद   

साल 2024 के लिए कंपनी ने अब तक कुल पॉवर टिलर और ट्रैक्टर की 22387 यूनिट बेची हैं. जबकि, 2023 में इसी समय तक ट्रैक्टर और पॉवर टिलर की कुल 24287 यूनिट बेची गई हैं, जो तुलनात्मक रूप से 7.83 फीसदी कम है. मौजूदा रबी सीजन में खाद्यान्न फसलों के साथ बागवानी फसलों की बुवाई को देखते हुए वीएसटी आने वाले महीनों में बिक्री आंकड़ों की गिरावट को बढ़ोत्तरी में तब्दील कर सकती है. 

Exit mobile version