Home कारोबार बीज बंपर कमाई करा सकती है मेथी की ये किस्म

बंपर कमाई करा सकती है मेथी की ये किस्म

0

राष्ट्रीय बीज निगम  किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन मेथी की उन्नत किस्म पूसा अर्ली बंचिंग बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे.

मेथी का इस्तेमाल मुख्य रूप से मसाले के लिए की जाती है. मेथी के दानों का इस्तेमाल अचार, सब्जी, आयुर्वेदिक औषधि, सौंदर्य प्रसाधन की चीजों को बनाने में किया जाता है. वहीं, सर्दियों में लड्डू आदि बनाने में भी इसका प्रयोग किया जाता है. इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. इसकी खेती एक नकदी फसल के रूप में की जाती है. यदि किसान इसकी व्यावसायिक रूप से खेती करें तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी मेथी की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म पूसा अर्ली बंचिंग का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से मेथी के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

मेथी के बीज की खासियत

पूसा अर्ली बंचिंग मेथी की एक खास किस्म है. इस किस्म को कम समय में अच्छी पैदावार देने के लिए तैयार किया गया है. इस किस्म के पौधों पर फलियां गुच्छों में आती है. इसके पौधों को हरी पत्ती और पैदावार दोनों के लिए उगाया जाता है. इसकी हरी पत्तियों को दो से तीन बार आसानी काटा जा सकता है. इसके पौधे रोपाई के लगभग 120 दिन के आसपास पककर तैयार हो जाती है.

यहां से खरीदें मेथी के बीज

राष्ट्रीय बीज निगम  किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन मेथी की उन्नत किस्म पूसा अर्ली बंचिंग बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

ऑफर में ये मिलेगा फ्री

आप अपनी खेती में बेहतर उत्पादन के लिए पूसा अर्ली बंचिंग किस्म के मेथी की खेती कर सकते हैं. इसके 5 पैकेट बीज को खरीदने पर एक मग फ्री में मिल रहा है. आपको बता दें कि ये ऑफर आज यानी 18 दिसंबर तक ही उपलब्ध है. वहीं, ये सामान आपको बाजार की कीमतों से सस्ता मिलेगा. बात करें मेथी के बीज की कीमत की तो इसका 100 ग्राम का पैकेट आपको फिलहाल 42 प्रतिशत छूट के साथ मात्र 20 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएगा.

मेथी की बुवाई का तरीका

देश के ज्यादातर इलाकों में समय बचाने के लिए मेथी की बुवाई छिड़काव विधि से की जाती है. वहीं अच्छी और स्वस्थ पैदावार के लिए मेथी के बीजों की कतारों में बुवाई करना ज्यादा फायदेमंद रहता है. दरअसल, लाइनों में मेथी के बीज लगाने पर निराई-गुड़ाई, खरपतवार प्रबंधन और कीट-रोगों की निगरानी बनी रहती है, जिससे नुकसान की संभावना कम रहती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version