Home खेती किसानी आवारा पशुओं से फसल बर्बाद होने से बचाएगा ये तरीका

आवारा पशुओं से फसल बर्बाद होने से बचाएगा ये तरीका

0

किसानों के लिए खेती करना आसान काम नहीं है. खेती में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऊपर से अगर मेहनत से उगाई फसल को जंगली जानवर खा लें, तो इससे बड़ा नुकसान और कोई नहीं हो सकता. लेकिन हर किसान अपनी खेतों के चारों ओर तार लगाने का खर्च नहीं उठा पाते हैं. ऐसे आज हम उन किसानों के लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जिसमें एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा. साथ ही कोई भी जानवर फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे. जी हां, अगर आप नीलगाय, जंगली सुअर, बंदर या आवारा पशुओं से परेशान हैं, तो इन सभी समस्याओं से आप मुफ्त में छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

कर लें ये मुफ्त का काम

जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए हमारे पास एक दमदार घरेलू नुस्खा है. इसके लिए किसानों को सिर्फ एक काम करना होगा और फिर किसान बेफिक्र होकर घर जाकर सो सकते हैं, कोई भी जानवर उनकी फसलों को छू भी नहीं पाएगा. आपको बता दें कि इसके लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत होगी. वो हैं नीम की पत्तियां, पानी और गोबर. ये तीनों चीजें गांव में आसानी से मिल जाती हैं. इसके बाद आप इन तीनों चीजों से एक घोल तैयार करके अपनी फसलों को नुकसान से बचा सकते हैं.

घोल तैयार करने की विधि

यह अचूक घोल बनाने के लिए सबसे पहले 1 किलो नीम की पत्तियां लें और उन्हें अच्छे से पीस लें. इसके बाद इसमें लगभग 20 लीटर पानी मिलाएं. इसके बाद इस घोल को 10 घंटे के लिए छोड़ दें. फिर आप इस घोल को छानकर फसलों पर स्प्रे कर दें. इसके बाद जानवर आपके खेतों के आस-पास भी नहीं भटकेंगे.

क्यों कारगर है ये घोल

बता दें कि यह नुस्खा कारगर इसलिए है क्योंकि नीम की पत्तियां कड़वी होती हैं और गोबर में तेज गंध होती है. इसलिए इन दोनों के मिश्रण को पौधों पर छिड़कने से कोई भी जानवर फसलों को खाने की कोशिश नहीं करेगा. इससे आपकी फसल सुरक्षित रहेगी और साथ ही ये घोल आपके पौधों को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा क्योंकि गोबर खाद का काम करता है और नीम के पत्तों की वजह से दूसरी तरह के कीड़े भी आपकी फसल को नहीं खाएंगे.

आजमा लें अन्य उपाय

जंगली जानवरों और आवारा पशुओं के आतंक से बचने के लिए आप कई अन्य टिप्स भी अपना सकते हैं. इसमें आप अपने खेतों की मेड़ पर करौंदा, तुलसी, मेथा या फिर लेमन ग्रास का पौधा लगा सकते हैं. इन पौधों के सुगंध से भी जंगली जानवर आपके खेतों में नहीं घुसेंगी. इन सभी उपायों से आप अपनी फसलों को नुकसान होने से बचा सकते हैं.

Exit mobile version