Home कारोबार आज Alkyl Amines और Policybazaar समेत दौड़ेंगे ये शेयर

आज Alkyl Amines और Policybazaar समेत दौड़ेंगे ये शेयर

0

 नीतिगत ब्याज दर में स्थिरता और कंपनियों के मजबूत तिमाही प्रदर्शन की उम्मीदों के बीच घरेलू शेयर बाजार बीते रोज आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गए। शेयर बाजारों में इस तेजी के पीछे आईटी, कंज्‍यूमर ड्यूरेबल गुड्स और वित्तीय शेयरों में खरीदारी की अहम भूमिका रही। बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स 350.81 अंक ऊपर चला गया। 30 शेयरों वाला यह सूचकांक 0.47 फीसदी चढ़कर 74227.63 के अपने अबतक के सबसे ऊंचे स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 74501.73 का ऊंचा और 73485.12 का नीचा स्‍तर छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 80 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 22514.65 के अपने नए शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 31 बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स का पिछला सबसे ऊंचा स्‍तर सात मार्च को 74119.39 अंक दर्ज किया गया था। वहीं, निफ्टी का पिछला रिकॉर्ड 22493.55 अंक का था। सेंसेक्स के समूह में शामिल 20 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टीसीएस, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व भी शामिल थे। इसके उलट एसबीआई, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावरग्रिड, आईटीसी और रिलायंस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Alkyl Amines, Policybazaar, Varun Beverages, Gujarat Fluorochem, Kalpataru Power और FDC पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Nestle India, HDFC Life, Oracle Financial Services, Software, ABB Power, Hero MotoCorp और Kaynes Technology के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें NTPC, M&M, Grasim Industries और Shriram Finance शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

Exit mobile version