बिना पानी के भी उगा सकते हैं ये प्लांट्स

0
30

अगर आपको गार्डनिंग करने का, पौधे लगाने का शौक है लेकिन पौधों की केयर करने के मामले में आप थोड़े से आलसी हैं, और इस कारण आपके पौधों को नुकसान उठाना पड़ता है.
 

gardening picऐसे में आज आपको बताते हैं ऐसे पौधों के बारे में जिनकी अगर आप केयर ना भी करें, तो भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यह बन पानी के भी सरवाइव कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो पांच पौधे.
 

Ponytail Palmअगर आप किसी ऐसे पौधे को लगाना चाहते हैं जिसे बिल्कुल भी केयर करने की जरूरत ना हो तो और सप्ताह में एक दिन पानी देने की जरूरत हो तो आप  पोनीटेल पाम का पौधा लगा सकते हैं. इस पौधे पर आप ध्यान नहीं देंगे तो भी यह अच्छे से ग्रो करेगा.
 

zz plant

कई पौधे ऐसे होते हैं जिनका ध्यान ना रखा जाए तो तो वो पौधे मर जाते हैं, लेकिन ZZ प्लांट की खास बात यह है कि अगर ध्यान नहीं रखते हैं तो यह काफी अच्छा ग्रोथ करता है. वहीं, इस प्लांट को हल्के धूप की जरूरत होती है. साथ ही इसे महीने में केवल एक बार पानी की जरूरत होती है.

एयर प्लांट की खास बात यह है कि इसे बहुत छोटे गमले में भी उगाया जा सकता है और यह बिना मिट्टी के भी सरवाइव कर लेती हैं. बात करें पानी की तो इसका काम स्प्रे करने से भी चल जाता है. इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है.
 

rubber plant picरबर प्लांट घर के अंदर लगाए जाने वाला पौधा है, इनकी पत्तियों में बहुत ज्यादा नमी होती है इसलिए इन्हे रोज-रोज पानी देना सही नहीं होता है इन्हें आप हफ्ते में दो बार पानी दे सकते हैं.
 

jade plantजेड प्लांट काफी यूनिक प्लांट है, अगर आप इसमें एक महीने तक भी पानी नहीं डालें तो भी इसे कुछ नहीं होगा. वहीं, अगर आप इसकी ज्यादा केयर करने लग जाएंगे. साथ ही पानी और फर्टिलाइजर देने लग जाएंगे तब यह जल्दी खराब हो जाएगा.