Home मौसम आग उगलेगा मई का महीना, आज से होगा मौसम में बड़ा बदलाव

आग उगलेगा मई का महीना, आज से होगा मौसम में बड़ा बदलाव

0

मुंबई, । मई का महीना शुरू हो चुका है और महाराष्ट्र में तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. पहला सप्ताह ही शहरवासियों के लिए काफी परेशानी भरा रहा। लोग पसीने से सराबोर हो रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि राज्य में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. खासकर मुंबई शहर और उपनगरों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। इसके अलावा उत्तरी कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी। मुंबई में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि कोंकण में वातावरण गर्म और उमस भरा रहेगा। उधर गर्मी बढ़ने से राज्य में हीट स्ट्रोक के मरीज भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग नागरिकों से अपना खास ख्याल रखने की अपील कर रहा है. दोपहर के समय जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें और पानी की मात्रा बढ़ा दें। सूती कपड़े पहनने चाहिए। ऐसी अपील मौसम विभाग ने की है.

  • तूफानी हवाओं के साथ बारिश की संभावना
    मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में अगले कुछ दिनों तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. मराठवाड़ा के एक, दो जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. इसलिए कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि कोंकण के अलग-अलग इलाकों में गर्म और उमस भरी स्थिति बनी रह सकती है.

Exit mobile version