Home कारोबार कृषि के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता- शिवराज सिंह चौहान

कृषि के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता- शिवराज सिंह चौहान

0

खेती के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है. क्योंकि, कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है. यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जयपुर में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ में कहीं. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में तेजी से निवेश बढ़ रहा है. हम किसानों को अच्छी किस्म के बीज देने के साथ ही उनकी आय बढ़ाने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के गरीब भाई-बहनों के लिए 3.41 लाख मकान बनाए जाएंगे.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ में कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा. खेती के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि भारत को विश्व का फूड बॉस्केट ‘ बनाएंगे.

तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में खेती का अहम रोल होगा 

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हम जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे. इसमें कृषि का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने में में खेती का अहम रोल रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर कृषि के विकास पर काम को लेकर बहुत गंभीर है. 

केमिकल फर्टिलाइजर से मुक्त खेती हो रही 

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आधुनिक खेती में राजस्थान लीड कर रहा है. कई जगह केमिकल फर्टिलाइजर से मुक्त खेती हो रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी, प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत राजस्थान में गरीब भाई-बहनों के लिए 3 लाख 41 हजार 620 मकान बनाए जाएंगे. राजस्थान लगातार आगे बढ़े, इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

हमारी खरीद क्षमता बढ़ी, आय भी बढ़ी 

कृषि मंत्री ने कहा कि एग्रीकल्चर और इससे जुड़े सेक्टर में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मिलकर काम करने का प्रयत्न कर रहा है. तो सोचिए अलग अलग चीजें बना के हम अपने देश में और दुनिया में कैसे बेच सकते हैं? जमाना बदल गया है. अब यह मत सोचना कि जूस पीना बड़े लोगों का ही काम है. आजकल हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा कर रहा है प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में. उन्होंने कहा कि हमारी खरीद क्षमता (Purchasing capacity) बढ़ी है, पर कैपिटा इनकम बढ़ी है.

कृषि में निवेश करें इंडस्ट्री के लोग  

हम दुनिया का पेट भरेंगे जैसे कोरोना के समय हमने वैक्सीन दुनिया को दी. फल सब्जियां और उनसे बने हुए पदार्थ सारी दुनिया में जाएंगे. उन्होंने निवेशकों से आह्वान करते हुए कहा कि इसलिए राजस्थान की पवित्र धरती पर निवेश की अनंत संभावनाओं का दोहन कीजिए. मुख्यमंत्री जी और उनकी पुरी टीम तैयार है. यह जो कहते हैं वो करते हैं मोदी है तो मुमकिन है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version