Home खेती किसानी सोयाबीन कृषकों के लिए सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने जारी की जरूरी सलाह

सोयाबीन कृषकों के लिए सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने जारी की जरूरी सलाह

0

ज्यादा बारिश के चलते  सोयाबीन फसल में कई प्रकार के किट एवं रोगों का प्रकोप देखा जाता है।इसके लिए भारतीय अनुसंधान संस्थान द्वारा समय समय पर सोयाबीन कृषकों के लिए एडवाइजरी जारी की जाती है।ऐसे में अब भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, इंदौर ने सोयाबीन में लग रहे किट रोग के बचाव के लिए साप्ताहिक सलाह जारी की है।

आइए जानते है किसान भाइयों के लिए क्या है साप्ताहिक सलाह

रोग प्रबंधन के लिए सलाह

1. रायजोक्टोनिया एरिअल ब्लाइट रोग के लक्षण दिखाई देने पर सलाह हैं कि नियंत्रण हेतु अनुशंसित फफूंदनाशक पायरोक्लोस्ट्रोबीन 20% WG (375-500 ग्रा/हे)

या फ्लुक्सापय्रोक्साड 167 g/l + पायरोक्लोस्ट्रोबीन 333 g/I SC (300 मिली/हे) या पायरोक्लोस्ट्रोबीन + इपोक्कोसीकोनाजोल 50g// एस.ई. (750 मिली/हे) जैसे फफूंदनाशकों का अपने फसल पर छिडकाव करें। : Soybean Advisory

2. लगातार बारिश होने वाले क्षेत्रों में एन्थ्राक्नोज रोग की सम्भावना अधिक होती हैं। अतः इसके प्रारंभिक लक्षण देखे जाने पर कृषकों को सलाह हैं कि इसके नियंत्रण हेतु शीघ्रातिशीघ्र टेबूकोनाजोल 25.9 ई.सी. (625 मिली/हे)

या टेबूकोनाजोल 38.39 एस.सी. (625 मिली/हे) या टेबूकोनाझोल 10%+सल्फर 65%WG (1.25 किग्रा./हे) या कार्बेन्डाजिम 12% + मेन्कोजेब 63% डब्ल्यू.पी. (1.25 किग्रा/हे) से फसल पर छिडकाव करें। : Soybean Advisory

3. पीला मोज़ेक / सोयाबीन मोज़ेक रोग के लक्षण दिखने पर प्रारंभिक अवस्था में ही रोगग्रस्त पौधों को खेत से उखाड़कर निष्कासित करें।

इन रोगों को फ़ैलाने वाले वाहक सफ़ेद मक्खी/एफिड की रोकथाम हेतु एसिटेमीप्रीड 25 % + बायफेंथ्रिन 25% WG (250ग्रा./हे) का छिडकाव करें। : Soybean Advisory

इसके स्थान पर पूर्वमिश्रित कीटनाशक थायोमिथोक्सम + लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन (125मिली/हे) या बीटासायफ्लुथ्रिन+इमिडाक्लोप्रिड ( 350 मिली/हे) का भी छिडकाव किया जा सकता हैं।

इनके छिड़काव से तना मक्खी का भी नियंत्रण किया जा सकता है। यह भी सलाह है कि सफ़ेद मक्खी के नियंत्रण हेतु कृषकगण अपने खेत में विभिन्न स्थानों पर पीला स्टिकी ट्रैप लगाएं।

इनके लिए केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड द्वारा हाल ही में अनुशंसित कीटनाशक / रसायनों (सूचि सलग्न-तालिका 1) के छिडकाव किया जा सकता हैं :-

क्र.कीटनाशककिटमात्रा/है.
1क्विनालफॉस 25 ई.सी.लीफ वीविल1 ली.
2क्विनालफॉस 01.50 डी.पी.पोड बोरर250 ग्राम
3क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सीहरी सेमीलूपर इल्ली, तना मक्खी एवं चक्र भृंग150 मिली
4इमामेक्टिन बेंजोएट 01.90 ई.सी.हरी सेमीलूपर इल्ली, फली छेदक, चक्र भृंग एवं तम्बाकू की इल्ली425 मिली
5ब्रोफ्लानिलाइड 300 एस.सीचने की इल्ली तम्बाकू, की इल्लीहरी सेमीलूपर इल्ली42-62 ग्राम
6ईथिओन 50 ईसी.चक्र भृंग एवं तना मक्खी1500 मिली
7कार्बोफ्यूरान 03 % सी जी.रूट नोट नीमाटोड1500 ग्राम
8फ्लूबेंडियामाइड 20डब्ल्यू. जी.तम्बाकू की इल्ली एवं हरी सेमीलूपर इल्ली250-300 ग्राम
9फ्लूबेंडियामाइड 39.35 एस. सीपत्ती खाने वाली इल्लियाँ, चने की इल्ली, हरी सेमीलूपर इल्ली एवं तम्बाकू की इल्ली150 मि.ली.
10इंडोक्साकार्ब 15.8 ई.सी.तम्बाकू की इल्ली, चने की इल्ली, हरी सेमीलूपर इल्ली एवं तना मक्खी333 मि.ली.
11इन्डोक्साकार्ब 14.50 SCतम्बाकू की इल्ली333 मि.ली.
12लैम्बडा सायहेलोथ्रिन 04.90 सी.एस.तना मक्खी हरी, सेमीलूपर इल्ली300 मि.ली.
13प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी.हरी सेमीलूपर इल्ली एवं चक्र भृंग1 ली.
14स्पायनेटोरम 11.7 एस.सी.तम्बाकू की इल्ली450 मि.ली.
15टेट्रानिलिप्रोल 18.18 एस.सी.चक्र भृंग, हरी सेमीलूपर इल्ली एवं तम्बाकू की इल्ली250-300 मि.ली.
16थायक्लोप्रिड 21.7 एस.सी.चक्र भृंग750 मि.ली.
17बीटासायफ्लुथ्रिन 08.49% +इमिडाक्लोप्रिड 19.81% w/ w ओ.डी.चक्र भृंग हरी, सेमीलूपर इल्ली350 मि.ली.
18नोवाल्युरोन + इन्डोक्साकार्ब एस.सी.तम्बाकू इल्ली की इल्ली, चने की इल्ली एवं हरी सेमीलूपर इल्ली825-875 मि.ली.
19थायमिथोक्सम 12.60% + लैम्बडा सायहेलोथ्रिन 09.50% जेड.सी.तना मक्खी, हरी सेमीलूपर इल्ली एवं चक्र भृंग125 मि.ली.
20क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 09.30% + लैम्बडा सायहेलोथ्रिन 04.60% जेड.सी.लीफ वर्म, चक्र भृंग, हरी सेमीलूपर इल्ली, तना मक्खी200 मि.ली.
21एसिटामिप्रिड + 25 बाय्फेन्थ्रिन % 25 WGसफ़ेद मक्खी, चक्र भृंग, हरी सेमीलूपर इल्ली एवं तम्बाकू की इल्ली250 ग्रा.
22आइसो सायक्लोसेरम 9.2% W/W Dc (10% W/V) DCलीफ वर्म, सेमीलूपर, चक्र भ्रंग, तना मक्खी600 मि.ली.
23कर्ताप हाइड्रो क्लोराइड 04% + फिप्रोनिल 00.50% CGलीफ वर्म, चक्र भ्रंग, सेमीलूपर, तना मक्खी200 मि.ली.
24फ्लोकुमफेन 0.005% Block Bait (Strom)चूहें का नियंत्रण15-20 बेट

Exit mobile version