Home कारोबार महाराष्ट्र की मशहूर चाय ब्रांड में कीटनाशक की मौजूदगी का खुलासा

महाराष्ट्र की मशहूर चाय ब्रांड में कीटनाशक की मौजूदगी का खुलासा

0

नासिक:महाराष्ट्र में उस समय चिंता की लहर दौड़ गई जब मशहूर चाय ब्रांड ‘सपाट’ चाय पाउडर के नमूनों में कीटनाशक के अंश पाए गए। नासिक के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मई 2024 में इन नमूनों को इकट्ठा किया था, और हाल ही में मैसूरु की एक रेफरल प्रयोगशाला द्वारा की गई जांच में इन नमूनों में हानिकारक कीटनाशकों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

चाय के नमूनों में मिले खतरनाक तत्व

2024 में एफडीए द्वारा की गई छापेमारी के दौरान, नासिक के दो स्थानों से चाय के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए थे। प्रारंभिक जांच पुणे की प्रयोगशाला में हुई, जिसमें नमूनों को क्लीन चिट दे दी गई थी। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने इसे लेकर और गहराई से जांच की मांग की, जिसके बाद नमूनों को मैसूरु की रेफरल लैब भेजा गया। यहां आठ नमूनों में से कुछ में 0.23% तक कीटनाशक के स्तर पाए गए, जबकि कुछ मामलों में और भी ज्यादा मात्रा पाई गई।

इन परिणामों के बाद, अधिकारियों ने राज्यभर में कंपनी के चाय गोदामों की व्यापक जांच शुरू कर दी। जांच में ‘सह्याद्री कड़क’, ‘सह्याद्री इलायची’, ‘सपाट होटल डस्ट’, और ‘सपाट परिवार फैमिली मिक्स’ जैसे लोकप्रिय उत्पादों में असुरक्षित मात्रा में कीटनाशक पाए गए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि दूषित चाय का सेवन करने से गंभीर स्वास्थ्य खतरे हो सकते हैं।

राज्यभर में छापेमारी

एफडीए ने राज्य के कई जिलों में छापेमारी की, जिसमें पुणे में ₹15 लाख की चाय, छत्रपति संभाजीनगर में ₹13 लाख, सतारा में ₹37 लाख, और कोल्हापुर में लगभग ₹1 लाख की चाय जब्त की गई।

Exit mobile version