Home खेती किसानी आधे दाम पर उत्तर प्रदेश में मिल रहे धान के बीज

आधे दाम पर उत्तर प्रदेश में मिल रहे धान के बीज

0

उत्तर प्रदेश उपनिदेशक कृषि डॉ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि खरीफ की फसल में धान की खेती करने वाले किसान अब आधे दामों पर धान का बीज खरीद सकेंगे. किसानों को मौके पर ही सब्सिडी काट कर भुगतान करना होगा. किसानों को सिर्फ कृषक अंश ही देना होगा. सरकार द्वारा PR-113 और PR-126 किस्म धान का बीज दिया जा रहा है.

धान की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आधे दामों पर धान का बीज मुहैया कराया जा रहा है. धान का बीज लेने के लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. उसके बाद बीज की खरीदारी कर सकते हैं.

उपनिदेशक कृषि डॉ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि खरीफ की फसल में धान की खेती करने वाले किसान अब आधे दामों पर धान का बीज खरीद सकेंगे. किसानों को मौके पर ही सब्सिडी काट कर भुगतान करना होगा. किसानों को सिर्फ कृषक अंश ही देना होगा. सरकार द्वारा PR-113 और PR-126 किस्म धान का बीज दिया जा रहा है. जिले के कुल 15 राजकीय कृषि बीज भंडार पर 1792 क्विंटल बीज की उपलब्धता है.

आधे दामों पर मिलेगा धान का बीज
अगर किसान सब्सिडी पर बीज की खरीदारी करना चाहते हैं तो वह कृषि विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करें. उसके बाद किसान को संबंधित राजकीय कृषि बीज भंडार पर जाकर ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाना होगा. अंगूठा लगाने के बाद सब्सिडी काटकर किसानों को भुगतान करना होगा. PR-113 45.30 रूपए प्रति किलो के हिसाब से दाम निर्धारित किया गया है. जिस पर किसानों को 30% सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा PR- 126 किस्म 43.60 रुपए रेट निर्धारित किया गया है. जिस पर सरकार द्वारा 50% तक की सब्सिडी किसानों को दी जा रही है.

Exit mobile version