Home कारोबार मार्केट में आई धान की नई किस्म सह्याद्रि केम्पुमुक्ति

मार्केट में आई धान की नई किस्म सह्याद्रि केम्पुमुक्ति

0

धान की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में कृषि विभाग ने उत्पादन बढ़ाने के लिए उच्च उपज देने वाली धान की नई किस्म सह्याद्रि केम्पुमुक्ति को विकसित किया है. खास बात यह है कि लगभग 9390 हेक्टेयर में सह्याद्रि केम्पुमुक्ति किस्म की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सह्याद्रि केम्पुमुक्ति किस्म के बीज किसानों के बीच वितरित किए जाएंगे. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इससे किसानों को बंपर पैदावार मिलने की उम्मीद है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई किस्म की कीमत मार्केट में काफी अधिक है. इसलिए किसानों को काफी परेशानी हो रही है. उनका बजट बिगड़ रहा है. इसलिए किसानों ने कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने केरल की तर्ज पर धान किसानों के लिए करावली पैकेज की भी मांग की है. दरअसल, सह्याद्रि केम्पुमुक्ति को ज्योति किस्म के विकल्प के रूप में पेश किया गया है, जो अपनी उच्च उपज के लिए प्रसिद्ध है. इसकी पैदावार प्रति एकड़ लगभग 20-25 क्विंटल है.

कम समय में तैयार हो जाती है यह किस्म

खास बात यह है कि सह्याद्रि केम्पुमुक्ति कम समय में तैयार होने वाली धान की किस्म है. यह एमओ-4 किस्म की तुलना में  कटाई के लिए पहले ही तैयार हो जाती है. सह्याद्रि केम्पुमुक्ति के साथ-साथ कृषि विभाग ने जया, ज्योति, एमओ-4 और उमा किस्मों का भी स्टॉक किया है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक केम्पे गौड़ा ने कहा कि हमने जिले में वितरण के लिए 60.5 क्विंटल जया, 65.5 क्विंटल ज्योति, 198 क्विंटल एमओ-4 और 180 क्विंटल सह्याद्रि केम्पुमुक्ति बीज खरीदे हैं.

सरकार प्रति टन बीज पर 800 रुपये देती है सब्सिडी

उन्होंने कहा कि सरकार प्रति टन बीज पर 800 रुपये की सब्सिडी देती है और किसानों के लिए प्रति क्विंटल कीमत जया के लिए 3,850 रुपये, ज्योति के लिए 4,600 रुपये, उमा के लिए 3,925 रुपये और एमओ-4 और सह्याद्रि केम्पुमुक्ति के लिए 4,750 रुपये तय की गई है. ऐसे जिले के किसान खरीफ सीजन की तैयारी करते समय धान के बीजों की बढ़ती कीमतों से चिंतित हैं. साल 2023-24 में जया 2,725 रुपये प्रति क्विंटल, केम्पुमुक्ति 2,875 रुपये प्रति क्विंटल, उमा 3,250 रुपये प्रति क्विंटल और ज्योति व एमओ-4 3,775 रुपये प्रति क्विंटल पर उपलब्ध थी.

Exit mobile version