Home समाचार छिंदवाड़ा जिले के लाल वायुसेना के काफ़िले पर आतंकी हमले में हुए...

छिंदवाड़ा जिले के लाल वायुसेना के काफ़िले पर आतंकी हमले में हुए शहीद

0

वीर जवान विक्की पहाड़े जैन अपने पीछे पाँच साल का बेटा पत्नी समेत अपना हरा भरा परिवार को छोड़ गये❗*

🙏देश के वीर जवान विक्की पहाड़े जैन जी को शत शत नमन एवं ह्रदय से श्रद्धांजलि अर्पित

🇮🇳 विगत 4 मई को जम्मू कश्मीर के पूंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में वायुसेना के पांच जवान घायल हुए थे जिनको सेना के हेलीकाप्टर से उधमपुर आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहा देर रात तक एक जवान कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े जैन जो की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे जो की बुरी तरह से जख्मी थे उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दे शहीद हो गए❗

🇮🇳 पूरी वायुसेना और देश को उनके शौर्य और पराक्रम पर गर्व है , शहीद जवान कॉरपोरल पहाड़े जैन अपने पीछे एक 5 वर्षीय पुत्र और पत्नी समेत अपने परिवार जन को छोड़ गए , जहां आपको बता दे की पहाड़े घर के इकलौते पुत्र और बेटे थे जिनकी 3 बहने भी है ❗

Exit mobile version