Home कारोबार महिंद्रा ने सितंबर 2024 में भारत में बेचे 43,201 ट्रैक्टर

महिंद्रा ने सितंबर 2024 में भारत में बेचे 43,201 ट्रैक्टर

0
xr:d:DAFT-2HGuhw:5997,j:427140571789029118,t:24041106

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (FES), जो महिंद्रा ग्रुप का एक प्रमुख हिस्सा है, ने सितंबर 2024 के ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े जारी किए. सितंबर 2024 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 43,201 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 42,034 यूनिट था, जो कि 3% की वृद्धि को दर्शाता है.

कुल मिलाकर, सितंबर 2024 में (घरेलू और निर्यात मिलाकर) 44,256 ट्रैक्टर बेचे गए, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह संख्या 43,210 यूनिट रही थी. इस अवधि के दौरान कंपनी ने निर्यात बाजार में 1,055 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल के 1,176 यूनिट की तुलना में 10% की गिरावट को दर्शाता है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष, हेमंत सिक्का ने इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “सितंबर में हमने घरेलू बाजार में 43,201 ट्रैक्टर बेचे, जो कि पिछले साल की तुलना में 3% की वृद्धि है. यह वृद्धि मॉनसून की अच्छी वर्षा और खरीफ फसलों की बेहतर बुआई के चलते संभव हो सकी है. मॉनसून वर्षा ने LPA (दीर्घकालिक औसत) से 7.5% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे कपास को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख फसलों की बुआई में वृद्धि देखी गई है. इसके अलावा, जलाशयों के जल स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो अब LPA से 13% अधिक है, जो आगामी रबी फसलों के लिए एक सकारात्मक संकेत है.”

उन्होंने आगे कहा, “खरीफ की बेहतर फसल, रबी फसलों की सकारात्मक उम्मीदें और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर व्यापारिक माहौल के कारण ट्रैक्टरों की मांग में वृद्धि हो रही है. साथ ही, आगामी त्योहारी सीजन से भी ट्रैक्टरों की बिक्री में और इजाफा होने की उम्मीद है. हमें विश्वास है कि किसान समुदाय की बेहतर आर्थिक स्थिति और कृषि उत्पादकता में सुधार के कारण आने वाले महीनों में ट्रैक्टरों की मांग में मजबूती बनी रहेगी.”

महिंद्रा के बारे में 

महिंद्रा ग्रुप, जो 1945 में स्थापित हुआ, आज दुनिया की सबसे बड़ी और प्रशंसित बहुराष्ट्रीय कंपनियों में से एक है. इसके 100 से अधिक देशों में 2,60,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. महिंद्रा ग्रुप ने कृषि उपकरण, उपयोगिता वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं में एक मजबूत नेतृत्व की स्थिति बनाई है. यह ट्रैक्टर निर्माण के मामले में विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है. महिंद्रा का नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, लॉजिस्टिक्स, आतिथ्य और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में भी एक मजबूत आधार है.

Exit mobile version