किसान भाइयों को लोन लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. एक घंटे से कम समय पर सारी प्रक्रिया हो सकेगी. यानी खाना खाने में जितना समय लगेगा, उतने समय में लोन हो जाएगा. इसके बाद सीधा संबंधित बैंक जाकर रुपया लिया जा सकेगा.
किसान भाइयों को लोन लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. एक घंटे से कम समय पर सारी प्रक्रिया हो सकेगी. यानी खाना खाने में जितना समय लगेगा, उतने समय में लोन हो जाएगा. इसके बाद सीधा संबंधित बैंक जाकर रुपया लिया जा सकेगा. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों की सुविधा के लिए यह सुविधा शुरू की है. जानें लोन लेने आसान तरीका क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से किसानों को 1.60 लाख रुपये तक लोन आसानी से मिल जाता है, लेकिन कई बार इसकी प्रक्रिया में किसानों को समय लग जाता है. इस परेशानी से राहत देने के लिए ‘जनसमर्थ’ एप में किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लिंक किया गया है. इसका पायलट प्रोजेक्ट भी पूरा हो चुका है. संभावना है कि जल्द ही पूरे देश के किसानों के लिए यह सुविधा शुरू होगी.
मंत्रालय ने फेसलेस, कांट्रैक्टलेस और डिजिटल एडमिस्टेशन की शुरुआत की है. इसके तहत देश के दो जिलो उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद और महाराष्ट्र के बीड जिले में ‘जनसमर्थ’ एप से किसान क्रेडिट कार्ड योजना को लिंक कर दिया गया है. इसके तहत 6 सरकारी बैंकों से लोन दिया जा रहा है. एप पर जाकर सीधा किसान आवेदन कर सकते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए चार चीजें जरूरी
पहला कि किसान के पास आधार, दूसरा बैंक खाता होना चाहिए. तीसरा खेत होने चाहिए, स्वयं के पास हों या फिर बटाई में ले रखें हों. यानी जमीन जरूर होना चाहिए. चौथा काम बैंक कर्मी करते हैं. वो देखते हैं कि किसान के पास क्या स्किल है. यानी उसके पास जानवर हैं, या सब्जी लगा रखी हैं.
ये है फायदा
किसान क्रेडिट कार्ड बनने के बाद किसान 1.60 लाख तक लोन बगैर गारंटी के ले सकता है. 3 लाख तक का लोन सात फीसदी ब्याज दर उपलब्ध होता है. समय पर वापस करने पर 3 फीसदी तक छूट मिल जाती है. इस तरह ब्याज के रूप में केवल चार फीसदी ही होना होता है. 12.5 फीसदी प्रेसेसिंग फीस देनी होती है. इसमें सभी तरह के खर्चे शामिल हैं. किसान इस लिंक पर क्लिक कर सीधा आवेदन कर सकते हैं.