Home कारोबार सफलता की कहानी:ये है Groww के सीईओ ललित किशोर

सफलता की कहानी:ये है Groww के सीईओ ललित किशोर

0

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के किसान के बेटे से लेकर सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकरेज फर्म के मालिक तक

निया तेजी से टेक्निकल होती जा रही है. आज लगभग हर वो काम जो एक दशक पहले मुश्किल था, मोबाइल फोन पर चुटकियों में किया जा सकता है. एक समय था जब शेयर बाजार में निवेश करना भी ऐसा ही था. इसके लिए तमाम तरह की कागजी कार्रवाई करनी पड़ती थी, जिसमें समय लगता था, लेकिन आज आप कुछ सेकेंड में बाजार में मौजूद किसी भी कंपनी में निवेश कर सकते हैं. इसके पीछे मध्य प्रदेश के लेपा गांव में किसान परिवार में जन्मे ललित किशोर का बड़ा हाथ है, जिन्होंने ऑनलाइन ब्रोकिंग फॉर्म ग्रो लॉन्च करके तहलका मचा दिया. आज गांवों में बैठे कई छोटे किसान और छोटे कारोबारी होंगे, जो ग्रो के जरिए शेयर बाजार में निवेश कर रहे होंगे.
किसान परिवार से हैं ललित किशोर

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के लेपा गांव में एक किसान परिवार में जन्मे ललित के पिता ने बचपन से ही शिक्षा के महत्व को पहचाना. ललित की शुरुआती शिक्षा खरगोन में ही हुई और बाद में उन्होंने अपने दम पर प्रतिष्ठित आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लिया. कृषि पृष्ठभूमि से आने के बावजूद, ललित में बिजनेस करने की भावना हमेशा प्रबल रही. यही कारण है कि 2016 में उन्होंने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर ब्रोकरेज फॉर्म ग्रो की स्थापना की. हालांकि इसके शुरुआत की कहानी भी काफी दिलचस्प है.
फ्लिपकार्ट की नौकरी छोड़ी

2016 में फ्लिपकार्ट के चार कर्मचारियों- ललित किशोर, हर्ष जैन, इशान बंसल और नीरज सिंह ने अपनी नौकरी छोड़ी और एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया, जिससे निवेश करना आसान हो सके. उन्होंने इस वेंचर का नाम ग्रो रखा और 2017 में इसका संचालन शुरू किया. ग्रो शुरू करने से पहले ललित फ्लिपकार्ट में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर थे. यहीं काम करते हुए उन्होंने फ्लिपकार्ट क्विक लॉन्च किया. इससे पहले ललित ने एडुफ्लिक्स नाम से एक ऑनलाइन लर्निंग कंपनी शुरू की थी, हालांकि यह उतनी सफल नहीं रही. लेकिन अपने नाम के अनुसार ग्रो ने खुद को बहुत तेजी से ‘ग्रो’ किया. इस स्टार्टअप ने महज सात साल के अंदर देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म का खिताब हासिल कर लिया.

ग्रो के भविष्य को देखते हुए, इसमें माइक्रोसॉफ्ट, बासिकोइया कैपिटल और टाइगर ग्लोबल जैसी कंपनियों ने निवेश किया. ललित के नेतृत्व में ग्रो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, आईपीओ, यूएस स्टॉक, फ्यूचर एंड ऑप्शन, एफडी और सोने जैसे श्रेणियों में निवेश ऑप्शन देता है. आज, ग्रो के पास 6.63 मिलियन सक्रिय निवेशक हैं. दूसरी ओर, सितंबर 2023 तक जीरोधा के पास 6.48 मिलियन निवेशक थे.

Exit mobile version