Home कारोबार आईएआरआई ने की गेहूं के उन्नत बीजों की बिक्री की शुरुआत

आईएआरआई ने की गेहूं के उन्नत बीजों की बिक्री की शुरुआत

0

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने गेहूं की उच्च और उन्नत गुणवत्ता वाले बीजों की बिक्री शुरू कर दी है. ये 3 अक्टूबर से शुरू हुई है. जो 9 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी. देश के किसी भी राज्य के किसान बीजों को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने गेहूं की उच्च और उन्नत गुणवत्ता वाले बीजों की बिक्री शुरू कर दी है. ये 3 अक्टूबर से शुरू हुई है. जो 9 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी. देश के किसी भी राज्य के किसान बीजों को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. केंद्र सरकार की ये योजना उन किसानों को लाभ पहुंचाएगी जो अपनी फसल उत्पादन की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं और खेती से होने वाले मुनाफे को बढ़ाना चाहते हैं.
किसान PUSA संस्थान के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जिसके माध्यम से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्राप्त होंगे. इससे न केवल किसानों की फसल का उत्पादन बढ़ेगा बल्कि इससे फसल की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. इससे किसानों को बेहतर मुनाफ़ा हासिल होगा.


किसानों को तकनीक से जोड़ रहे किसान

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान बीज विक्रय अभियान के माध्यम से किसानों को तकनीक से जोड़ना चाहती है. ताकि किसानों को आधुनिक खेती का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.
गेहूं की ये किस्म उपलब्ध कराई जा रही

PUSA द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे गेहूं के बीज 40 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध कराए गए हैं. ये हैं किस्में – एचडी 3271, एचडी 3298, एचडी 3406, एचडी 3406, एचडी 3226, एचडी 3369, एचडी 3059, एचडी 3385 और एचडी 3386.

इसमें नई किस्म एचडी 3385 और एचडी 3386 के बीज कम हैं. इसी कारण किसानों को केवल दस किलो तक ही बीज दिए जाएंगे. इन किस्मों के अलावा गेहूं के अन्य किस्मों के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. जिनका वितरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा.

कैसे खरीदें ऑनलाइन उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं के बीज –

गेहूं की नई किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR), PUSA, नई दिल्ली से सीधे प्राप्त की जा सकती है. देश के किसी भी राज्य के किसान बीज प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग कुछ विशिष्ट किस्मों के लिए ही की जा सकती है

Exit mobile version