Home कारोबार पेस्टिसाइड /फर्टिलाइजर नीम की पत्तियों से कैसे करें जैविक कीटनाशक का निर्माण

नीम की पत्तियों से कैसे करें जैविक कीटनाशक का निर्माण

0

बेहतर मुनाफ़ा कमाने के चक्कर में कई लोग फसलों पर रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल करते हैं. जिससे उत्पादित फल, सब्जियां और अनाज का सेवन लोगों के लिए हानिकारक होता है. लेकिन अब सरकार भी किसानों को जैविक खाद का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. जि

जैविक खेती (Organic Farming) करने वाले किसान फसलों पर रासायनिक खाद और उर्वरक का इस्तेमाल नहीं करते हैं. आज हम आपको घर पर ही नीम की पत्तियों से कीटनाशक बनाने की विधि के बारे में बता रहे हैं. जिससे आपकी फसल के उत्पादन में वृद्धि होगी. साथ ही किसानों की आय भी बढ़ेगी.

नीम की पत्तियों से कैसे करें कीटनाशक का निर्माण

यदि आप घर बैठे नीम की पत्ती से कीटनाशक का निर्माण करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की जरूरत होगी. जिनमें नीम की सुखी पत्ती, तेल और खली की आवश्यकता होगी.· नीम की पत्तियों को सबसे पहले छाया में सुखाना पड़ेगा.· जब पत्तियां अच्छे से सुख जाएं तो उन्हें रातभर के लिए पानी में डुबोकर रखें.

· इस पानी का इस्तेमाल फसलों पर करने से फसल पर कीट का प्रभाव नहीं होगा.· यदि इस पानी का इस्तेमाल बैगन की फसल पर करते हैं तो उन्हें भी कीट लगने से बचाया जा सकता है.· इसके अलावा नीम के पानी और नीम के तेल को साथ में मिलाकर छिड़काव करने से भी कीट के असर को कम किया जा सकता है.

किसान चाहे तो नीम की खली से भी कीटनाशक का निर्माण कर सकते हैं.नीम की खली से कीटनाशक बनाने के लिए आपको कम से कम 3 किलो कुटी हुई निबोली या पांच किलो निबोली की खली की आवश्यकता होगी.

कीटनाशक बनाने के लिए 3 किलो निबोली को कम से कम 15 लीटर पानी में फूलने के लिए रखें. इसे तीन दिन तक ऐसे ही रहने दें. अब तीन दिन बाद इसमें 100 ग्राम धतूरे का रस और 250 ग्राम हरी मिर्च को कूटकर अर्क निकालें.लगभग 15 लीटर पानी में इस अर्क को मिलाकर फसल पर सुबह के समय इसका छिड़काव करें. ऐसा करने से न केवल पौधों को कीटों से बचाया जा सकता है बल्कि इससे मच्छर और माहू से भी बचने में मदद मिलती है. इस कीटनाशक का छिड़काव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि फसल कम से कम एक महीने पुरानी हो.


नीम और गोमूत्र से बनाएं कीटनाशक

इस कीटनाशक का निर्माण करने के लिए आपको लगभग 20 लीटर गोमूत्र, 2.5 किलो नीम की निम्बोली या नीम की पत्तियों का चूरा, के 2.5 किलो कद्दू या सीताफल के सूखे पत्तें, 2.5 किलो अर्कमदार के पत्ते, 750 ग्राम तम्बाकू का पाउडर, लगभग एक किलो लाल मिर्च का पाउडर.

इस विधि से कीटनाशक बनाने के लिए सबसे पहले गोमूत्र को किसी बड़े बर्तन में डालकर उसमें 2.5 किलो नीम की निम्बोली या पत्तियों को पीसकर मिलाएं.इसके अलावा 2.5 किलो धतूरे के पत्तों, 2.5 किलो अर्कमदार के पत्तों, केले या सीताफल के पत्तों को पीसकर मिलाएं. इस मिश्रण में तम्बाकू और लाल मिर्च का पाउडर मिलाएं.सभी को अच्छे से उबाले. इसके बाद इन्हें ठंडा करके छानकर बोतलों में भरें. इस कीटनाशक का इस्तेमाल फसलों पर करें.

Exit mobile version