Home खेती किसानी हिमाचल सरकार ने 6 नई योजनाओं की शुरूआत की घोषणा, किसानों को...

हिमाचल सरकार ने 6 नई योजनाओं की शुरूआत की घोषणा, किसानों को मिलेंगे ये फायदे 

0

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 6 नई योजनाओं की शुरूआत करने की घोषणा की है, जिसमें गोबर खरीद योजना, मक्का आटा हिमभोग लॉन्च करने के साथ ही कृषि और किसानों से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं के जरिए किसानों को उपज का सही दाम देने के साथ ही उनकी आय बढ़ाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर को जनसभा में यह बड़े ऐलान करेंगे. आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि शुरू की जाने वाली नई योजनाओं में राजीव गांधी स्टार्ट-अप स्वरोजगार योजना के तहत ई-टैक्सी और विधवाओं के बच्चों को उच्च शिक्षा पाने के लिए वित्तीय सहायता देने वाली इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं में हिमाचल प्रदेश शिव परियोजना, हिम भोग आटा, गोबर खरीद योजना और उन किसानों को एमएसपी से अधिक राशि आवंटित करना है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में छह नई योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि वह 11 दिसंबर को अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में छह नई योजनाएं शुरू करेंगे.  11 दिसंबर को बिलासपुर के लुहणू मैदान में जनसभा का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि ‘व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल’ थीम पर आयोजित इस रैली में 30,000 से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिला प्रशासन को वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा यातायात को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए. 

राज्य के लोगों के लिए इन योजनाओं की शुरुआत 

आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि शुरू की जाने वाली नई योजनाओं में राजीव गांधी स्टार्ट-अप स्वरोजगार योजना के तहत ई-टैक्सी और विधवाओं के बच्चों को उच्च शिक्षा पाने के लिए वित्तीय सहायता देने वाली इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं में हिमाचल प्रदेश शिव परियोजना, हिम भोग आटा, गोबर खरीद योजना और उन किसानों को धन हस्तांतरित करना है जिनकी प्राकृतिक रूप से उगाई गई मक्का राज्य सरकार ने खरीदी है.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 40 हजार नए लोग शामिल 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 आयुष मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. इस अवसर पर वृद्धा पेंशन योजना तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए जाएंगे तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार चालू वित्त वर्ष के लिए निर्धारित सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 40,000 नए लाभार्थियों को शामिल किया गया है.

ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा देने के निर्देश 

मुख्यमंत्री ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता दी है तथा सृजित अतिरिक्त संसाधनों का 30 प्रतिशत इस क्षेत्र में खर्च किया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version