Home मौसम भोपाल सहित मध्यप्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल सहित मध्यप्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

0

मॉनसून तेजी दिखाते हुए तय समय से 6 दिन पहले ही पूरे देश पर छा चुका है। जिसके कारण मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश हो रही हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश मौसम विभाग,  भोपाल ने पूरे प्रदेश का  मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग  भोपाल के मुताबिक, आज 4 जुलाई को प्रदेश के भोपाल सहित 14 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वही, उज्जैन-इंदौर में तेजी आंधी एवं गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट MP Mousam News जारी किया है। आइए जानते है आज कैसे रहने वाला है एमपी का मौसम…

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक,भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी रहा। धार, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना और बालाघाट जिले के मलाजखंड में भी बारिश हुई। रात में शिवपुरी, शाजापुर, रायसेन, हरदा, बैतूल, दमोह, सागर, श्योपुरकलां, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, कटनी समेत कई जिलों में मौसम बदला रहा।

एमपी में अभी 2 सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग  भोपाल के वरिष्ट विज्ञानियों का कहना है की, मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश के 2 सिस्टम एक्टिव हैं। इस वजह से पूरा प्रदेश ही भीग रहा है। वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से एमपी MP Mousam News में भी स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। इस वजह से पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। कहीं, तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। अगले कुछ दिन तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा। जिसकी वजह से प्रदेशभर में आंधी बारिश एवं गरज चमक का दौर जारी रहेगा।

आज कैसा रहने वाला है एमपी का मौसम

MP Mousam News | मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के  भोपाल सहित श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना, मंडला में तेज आंधी-बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

एमपी के विभिन्न शहरों का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटो के दौरान पचमढ़ी में 26.0, रायसेन में 28.0, सिवनी में 28.2, नरसिंहपुर में 29.0, मंडला में 29.5, मलाजखंड में 29.5, धार में 30.1, छिंदवाड़ा में 30.1, सागर में 30.4, बैतूल में 30.7, नौगांव में 30.8, खंडवा में 31.1, उमरिया में 31.5, नर्मदापुरम में 32.0, रतलाम में 32.0, रीवा में 32.4, शाजापुर में 32.5, खरगोन में 33.0, सतना में 33.3, सीधी में 33.4, टीकमगढ़ में 34.0, गुना में 34.1, खजुराहो में 34.8 एवं दमोह में सबसे ज्यादा 35.0 डिग्री तापमान रहा। :

एमपी के अलावा अन्य राज्यों का मौसम

मौसम विभाग ने 5 और 6 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश में तथा 4 से 6 जुलाई तक असम और मेघालय में अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। आज से 7 जुलाई तक मध्यप्रदेश सहित हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, और छत्तीसगढ़ में भारी बरसात हो सकती है। : MP Mousam News

इसके अलावा, मणिपुर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक द्रोणिका निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से मणिपुर तक जाती है तथा निचले और मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों में बांग्लादेश पर एक और चक्रवाती परिसंचरण है। इनके प्रभाव से अगले 4 से 5 दिन गरज के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

Exit mobile version