Home कारोबार मंडियों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची लहसुन की कीमत

मंडियों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची लहसुन की कीमत

0

लहसुन के बढ़ते दाम से अब लोग परेशान हो गए हैं. हालत ये हो गई है कि अब गरीब और मध्यम वर्ग के लोग लहसुन खरीदने से कतराने लगे हैं. लहसुन की बढ़ती कीमतें इस बात का गवाह हैं कि पिछले कई दिनों से लहसुन का भाव रिकॉर्ड स्तर पर है. देश की कई मंडियों में लहसुन का थोक दाम 30000 से 35000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. वहीं, खुदरा कीमतें लोगों के आंसू निकालने को तैयार हैं. बाजारों में लहसुन का खुदरा भाव लगभग 350 से 400 रुपये किलो तक चला गया है. वहीं, आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने का अनुमान है. आवक कम होने के कारण दाम लगातार बढ़ रहा है. 

बता दें कि लहसुन के प्रमुख उत्पादक राज्यों में मध्य प्रदेश का नाम सबसे आगे है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है आज लहसुन का भाव.

मध्य प्रदेश की मंडियों में लहसुन का भाव

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतऔसत कीमत
दलोदा170011890018900
कालापीपल71252409018700
शाजापुर71002350019000
मंदसौर194202200022000

अन्य राज्यों की मंडियों में लहसुन का भाव

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतऔसत कीमत
वधवान (गुजरात)165002250019500
कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)280002900028500
जलेश्वर (ओडिशा)278002820028000
लालडू (पंजाब)280002800028000
गुलावती (उत्तर प्रदेश)120001300012500
टांडा उर्मर (पंजाब)300003400032000
श्रीगंगानगर (राजस्थान)278002820028000
बरन (राजस्थान)130002265019190
सिकरपुर (उत्तर प्रदेश)210002200021500
भिनगा (उत्तर प्रदेश)226002350023000

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version