Home समाचार इंदौर में कृषि का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने लगा शिविर

इंदौर में कृषि का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने लगा शिविर

0

मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों के छात्रों को मिला लाभ

इंदौर में कृषि का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने की पहल शुरू की गई। बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न तरह की फसलों से लेकर कृषि के क्षेत्र की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसका लाभ मध्यप्रदेश, राजस्थान और बिहार सहित कई राज्यों के छात्रों को मिल रहा है। 

मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित विभिन्न प्रदेशों के विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा खासतौर पर कृषि का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। चिकित्सा शिक्षा समूह की कृषि के क्षेत्र में यह अभिनव पहल है। विभिन्न फसलों के साथ सब्जियों की खेती के बारे में सहायक निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह, प्रभारी अजय कुमार गौड़, विभागाध्यक्ष डॉ. शिवम कुमार द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अजय कुमार गौड़ ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चरल कोर्सेस के जरिए खेती की नई तकनीक के बारे में जानने का मौका मिल रहा है। इससे कृषि अधिकारी से लेकर विभिन्न तरह के करियर में जाने का अवसर भी ग्रामीण छात्रों को मिल सकेगा। संस्थान द्वारा भविष्य में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए फसलों में होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता शिविर भी लगाया जाएगा।

Exit mobile version