Home Uncategorized बेस्ट बिजनेस आइडिया,फूलों की खेती से बन जाएंगे मालामाल

बेस्ट बिजनेस आइडिया,फूलों की खेती से बन जाएंगे मालामाल

0

आजकल लोग नौकरी की बजाय खुद का बिजनेस या खेती बाड़ी करना ज्यादा पसंद करते हैं. कई ऐसे लोगों के बारे में आपने सुना होगा जो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर खेती करके तगड़ा मुनाफ़ा कमा रहे हैं. यदि आप भी किसी ऐसे विकल्प की तलाश में हैं, जिसमें तगड़ा मुनाफ़ा कमाया जा सके तो ये आर्टिकल आपके लिए है.


फूलों की खेती से बन जाएंगे मालामाल

आज हम आपको पश्चिम बंगाल में रहने वाले सुब्रता के बारे में बता रहे हैं. जो पिछले 25 सालों से फूलों के व्यवसाय से जुड़े हैं. वे प्लांट्स रोज वर्ल्ड नाम से दुकान चलाते हैं. इसके साथ ही 20 एकड़ जमीन पर नर्सरी में फूलों का उत्पादन भी कर रहे हैं.ऑनलाइन मार्केट को बढ़ता देख सुब्रता ने भी अपना बिजनेस अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर बढ़ाया. जिसके कारण उनकी कमाई और बढ़ गई. इसके साथ ही उनका मार्केटिंग, पैकेजिंग और देखभाल के खर्च में भी इजाफा हुआ.

किसी चुनौती से कम नहीं ये काम

सुब्रता हर महीने भले ही लाखों की कमाई कर रहे हैं, लेकिन 20 एकड़ में फैली नर्सरी में पौधों की देखभाल करने जैसा चुनौती से भरा काम भी करते हैं. वे कई तरह के फूलों का बिजनेस करते हैं. सभी पौधों को समय पर पानी देना, खाद डालना, बीमारियों से बचाना, टहनियां काटना जैसे काम करने होते हैं.


ऑनलाइन बढ़ी डिमांड

ऑनलाइन मार्केट को बढ़ता देख सुब्रता ने भी अपना बिजनेस अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर बढ़ाया. जिसके कारण उनकी कमाई और बढ़ गई. इसके साथ ही उनका मार्केटिंग, पैकेजिंग और देखभाल के खर्च में भी इजाफा हुआ.

महामारी ने कराया लाखों का नुकसान

कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों का बिजनेस ठप पड़ गया था. वैसे ही सुब्रता को भी काफी नुकसान हुआ. लेकिन उस समय ऑनलाइन पौधों की डिलीवरी ने उनके कारोबार को चलाने में मदद की.


वैलेंटाइन डे वीक में होती है खूब बिक्री

सुब्रता का कहना है कि वैसे तो साल भर फूलों की डिमांड रहती है. लेकिन शादियों के मौसम में ये डिमांड ज्यादा हो जाती है. वहीं वैलेंटाइन डे वीक में तो सेल पीक पर होती है. उस समय सबसे ज्यादा गुलाब और गुलाब का गुलदस्ता बिकता है.

दूसरों को सिखाते हैं फूलों की खेती

सुब्रता फूलों को उगाने से पहले उसके मौसम के बारे में जानकारी एकत्रित करते हैं. उन्होंने इस बारे में अध्ययन किया है. जिसे अब वे अपनी नर्सरी के काम को बढ़ाने में इस्तेमाल करते हैं. साथ ही अन्य लोगों को भी इस काम की जानकारी देते हैं. आज वे हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.

Exit mobile version