खंडवा जिले में कृषि यंत्र अनुदान योजना अंतर्गत 14 अगस्त तक कृषि यंत्र रोटावेटर एवं सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रेज्ड बेड प्लांटर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, मल्टीक्रॉप प्लान्टर, रिज फरो प्लान्टर पर अनुदान हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । सहायक कृषि यंत्री द्वारा बताया गया कि उन्नत कृषि यंत्रों के लिए मांग अनुसार श्रेणी के यंत्रों हेतु आवेदन प्रक्रिया अनुसार आवेदन किये जा सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।