Home कारोबार राजस्थान में कालाबाजारी पर कृषि विभाग की सख्त कार्रवाई:11,000 उर्वरक के कट्टे राजसात

राजस्थान में कालाबाजारी पर कृषि विभाग की सख्त कार्रवाई:11,000 उर्वरक के कट्टे राजसात

0

राजस्थान में रबी 2024-25 सीजन के तहत कृषि विभाग द्वारा उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत डीग में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग ने मैसर्स बंसल खाद बीज भंडार, सीकरी के 7 गोदामों से 11,245 उर्वरक के कट्टे जब्त किए हैं।

गोदामों से बड़ी मात्रा में उर्वरक जब्त

इस अभियान का नेतृत्व जिला कलक्टर उत्सव कौशल और अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष मीणा के मार्गदर्शन में किया गया। डीग के संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. धर्मपाल सिंह के निर्देश पर सहायक निदेशक कृषि महीपाल शर्मा ने यह कार्रवाई की, जिसमें 3,639 कट्टे डीएपी, 7,046 कट्टे यूरिया, 540 कट्टे सुपर फास्फेट और 20 कट्टे जिंक सल्फेट जब्त किए गए।

न्यायालय के आदेश पर उर्वरक राजसात

उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त किए गए इन कट्टों को जिला कलक्टर डीग के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से इन्हें राजसात करने के आदेश दिए गए। इस कार्रवाई में कृषि अधिकारी महेश जादौन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Exit mobile version